नई दिल्ली। क्या श्रद्धा वालकर घटना से डरे हुए हैं देवोलीना भट्टाचार्जी के भाई अदीप?…ये सवाल इसलिए क्योंकि एक्ट्रेस के भाई अदीप ने एक ऐसा सोशल मीडिया पोस्ट किया है जिस देखकर माना जा रहा है कि वो इस शादी से खुश नहीं है। उन्हें डर है कि उनकी बहन देवोलीना भट्टाचार्जी का हाल श्रद्धा वालकर जैसा न हो जाए। जिन लोगों को नहीं पता उनकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों महरौली इलाके से एक मामला सामने आया था। जहां आफताब नाम के एक युवक ने अपनी लिवइन पार्टनर श्रद्धा वालकर को मौत के घाट उतार दिया था।
इस घटना के सामने आने के बाद से ही टीवी से लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भी देखने को मिला। आफताब ने श्रद्धा की न सिर्फ हत्या की थी बल्कि उसके शव को कई टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रख दिया था। अब जब देवोलीना भट्टाचार्जी ने शाहनवाज शेख संग इंटरकास्ट मैरिज की है तो कहा गया कि उनके परिवार वाले इस शादी से नाराज है। ये बात इसलिए कही गई क्योंकि शाहनवाज शेख (Shahnawaz Sheikh) संग कोर्ट मैरिज के दौरान जो तस्वीरें सामने आईं उनमें फेमेली के लोग नजर नहीं आए। अब एक्ट्रेस के भाई अदीप (Devoleena Bhattacharjee Brother Cryptic Post) ने अपने इंस्टा पर एक पोस्ट किया है जिसमें वो देवोलीना भट्टाचार्जी को सावधान रहने के लिए कह रहे हैं।
क्या लिखा है ऐसा अदीप ने अपनी पोस्ट में
अदीप भट्टाचार्जी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में अदीप ने लिखा है, ‘आत्म-अवशोषित लोग जो चीजें उन्हें अच्छा फिल करवाती है केवल उसी के बारे में सोचते हैं। औरों के लिए उनके मन में किसी तरह का कोई सम्मान नहीं है। हालांकि बाद में उन्हें इस बात के लिए हैरानी होती है कि कैसे उनके द्वारा चुने गए रिश्ते सफल नहीं हुए? ध्यान रखना!’। अब इस पोस्ट में जिस तरह की बातें अदीप ने लिखी है और ख्याल रखने के लिए कहा है उसे देखकर तो सोशल मीडिया यूजर्स यही मायने निकाल रहे हैं कि अदीप को डर है कि देवोलीना का हाल श्रद्धा वालकर जैसा न हो जाए। खैर अदीप भट्टाचार्जी के इस पोस्ट का अर्थ तो वो खुद ही अच्छे से समझा सकते हैं लेकिन न्यूजरूम पोस्ट अदीप के इस इंस्टा पोस्ट को लेकर किसी तरह के दावे नहीं करता।
क्या हुआ था श्रद्धा वालकर के साथ
बताया गया था कि श्रद्धा वालकर, आफताब के साथ रहने के लिए परिवार से रिश्ता तोड़ कर आई थी। दोनों पहले मुंबई में रहते थे लेकिन बाद में वो दिल्ली से सटे महरौली इलाके में किराए के मकान में रहने लगे। कुछ समय बाद दोनों के रिश्ते में लड़ाई-झगड़ों ने जगह बना ली। विवाद इतना बढ़ा की आफताब ने श्रद्धा को मौत के घाट उतार दिया था। आरोपी आफताब ने पकड़े जाने के डर से आरोपी ने श्रद्धा की लाश को टुकड़ों में काट दिया और उसे फ्रिज में रख दिया। कई महीनों तक वो इस टुकड़ों को ठिकाने लगाता रहा लेकिन वो कहावत है कि सच कितना ही छिपा लो लेकिन एक न एक दिन वो सामने आ ही जाता है। कुछ ऐसा ही आफताब के साथ हुआ और वो इस वक्त जेल की सलाखों के पीछे हैं…