News Room Post

Gadar 2: कम हो रही हैं दोनों परिवारों की दूरियां! भाई-बहनों को साथ देखकर धर्मेंद्र हुए इमोशनल, कह दी दिल की बात

Gadar 2: ये बात तो सभी जानते हैं कि भले ही धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी की लेकिन उन्होंने कभी भी अपने पहले परिवार को पीछे नहीं छोड़ा। उन्होंने जितना प्यार सनी देओल और बॉबी देओल को किया, उतना ही प्यार हेमा मालिनी से हुईं दोनों बेटियों भी किया, हालांकि दोनों परिवारों को कभी भी साथ नहीं देखा गया।

dharmendra

नई दिल्ली। 22 साल पुरानी यादों को तरोताजा करते हुए गदर 2 बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में एक बार फिर आइकॉनिक जोड़ी सनी देओल और अमीषा पटेल को देखा गया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है और बीते तीन दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है लेकिन लगता है कि फिल्म ने देओल परिवार की दूरियां भी कम कर दी हैं। हाल ही में गदर-2 की स्क्रीनिंग पर धर्मेंद्र की दोनों बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल को साथ देखा गया, इतना ही नहीं दोनों ने अपने भाईयों के साथ कैमरे पर पोज भी किया। अब इसपर हीमैन धर्मेंद्र का रिएक्शन सामने आया है।


इमोशनल वीडियो किया शेयर

धर्मेंद्र ने ट्विटर पर गदर-2 की स्क्रीनिंग का वीडियो शेयर किया, जिसमें सनी देओल और बॉबी देओल अपनी दोनों बहनों के साथ पोज दे रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में अपने फिल्म का गाना अपने तो अपने होते हैं..चल रहा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा-दोस्तों, गदर 2 को बड़ी सफलता दिलाने के लिए आप सभी को प्यार… साथ मिलकर रहना भी एक बड़ा आशीर्वाद है..।एक्टर के कैप्शन को देखकर से साफ पता चलता है कि वो अपने सभी बच्चों को साथ देखकर काफी खुश हैं। फैंस भी वीडियो पर जबरदस्त कमेंट कर रहे हैं।


धर्मेंद्र ने की हैं दो शादियां

ये बात तो सभी जानते हैं कि भले ही धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी की लेकिन उन्होंने कभी भी अपने पहले परिवार को पीछे नहीं छोड़ा। उन्होंने जितना प्यार सनी देओल और बॉबी देओल को किया, उतना ही प्यार हेमा मालिनी से हुईं दोनों बेटियों भी किया, हालांकि दोनों परिवारों को कभी भी साथ नहीं देखा गया। करण देओल की शादी में भी हेमा मालिनी और दोनों बेटियों को नहीं देखा गया था, हालांकि पहली बार फिल्म की स्क्रीनिंग पर ईशा और अहाना को देखा गया।

Exit mobile version