News Room Post

Dharmendra Birthday: बेटे सनी का सहारा लेकर फैंस से मिलने पहुंचे धर्मेंद्र, जन्मदिन पर मिल रही बधाइयों से हुए गदगद

नई दिल्ली। सदाबहार एक्टर धर्मेंद्र भले ही 88 साल के हो गए हैं लेकिन उनका चॉर्म आज भी बरकरार है। एक्टर ने इसी उम्र में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में शबाना आजमी के साथ किस कर फैंस का दिल धड़का दिया था। आज एक्टर का जन्मदिन हैं और फैंस उनका जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए उनके घर के बाहर नजर आए। इतना ही नहीं एक्टर के लिए केक का इंतजाम भी किया गया और पूरी खुशी के साथ सभी ने मिलकर केक काटा। इस मौके पर धर्मेंद्र भी फैंस के प्यार से गदगद नजर आए…।


फैंस ने कटवाया 7 मंजिला केक

दरअसल धर्मेंद्र की एक झलक देखने के लिए फैंस उनके  जुहू स्थित बंगले पर बड़ी संख्या में पहुंच गए। फैंस एक्टर के लिए 7 मंजिला केक लेकर भी पहुंचे। घर के बाहर फैंस की भीड़ देखकर धर्मेंद्र खुद को बाहर आने से नहीं रोक पाए। उन्होंने बेटे सनी देओल का सहारा लिया और फैंस के मिलने के लिए बाहर आए और सबके सामने हाथ जोड़कर धन्यवाद दिया। इस दौरान एक्टर भावुक भी दिखे। सोशल मीडिया पर फैंस भी एक्टर को जन्मदिन की दिल खोलकर बधाई दे रहे हैं और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं।


हेमा मालिनी ने भी किया विश

फैंस से पहले हेमा मालिनी, सनी देओल, धर्मेंद्र की छोटी बेटी अहाना देओल और ईशा अपने पिता को जन्मदिन की बधाई दे चुकी हैं। हेमा ने अपनी और धर्मेंद्र की रोमांटिक फोटो शेयर कर लिखा- कई वर्षों के मेरे सबसे प्यारे जीवन साथी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, स्वस्थ और आनंदमय।


उन्होंने आगे लिखा- आपके दिल में वह सारा प्यार हो जो एक दिन में आ सकता है, सारी खुशियाँ और एक जीवन में सारी खुशियाँ आ सकती हैं। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मुझे आशा है कि आप देख सकते हैं कि आप मेरे लिए कितने खास हैं। मेरे प्यार को जन्मदिन मुबारक!।

Exit mobile version