News Room Post

Dharmendra Deol: ऑनस्क्रीन भी हेमा मालिनी को Kiss करने का एक मौका नहीं छोड़ते थे धर्मेंद्र, ये अनसीन फोटोज हैं गवाह

dharmendra3

नई दिल्ली। 70-80 के दशक में अपनी फिटनेस और चार्मिंग लुक से सबका दिल धड़का देने वाले धर्मेंद्र देओल का मुकाबला करना आज भी नामुमकिन हैं। एक्टर भले ही 80 साल की उम्र पार कर गए हैं लेकिन उनका चार्म अभी तक कायम हैं। धर्मेंद्र पर लाखों हसीनाओं ने अपना दिल कुर्बान किया लेकिन एक्टर का दिल तो सिर्फ ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी पर आकर रूका। दोनों की लव स्टोरी फिल्म की किसी कहानी की तरह है। दोनों ने रियल लाइफ के अलावा फिल्मी पर्दे पर भी रोमांस करने से परहेज नहीं किया। आज हम आपके लिए धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की कुछ अनसीन फोटोज लेकर आए हैं, जिसमें दोनों को भरपूर रोमांस करते हुए देखा गया है

यहां देखें अनसीन फोटोज

ये फोटो साल 1976 में आई फिल्म चरस की है जिसमें हेमा मालिनी और धर्मेंद्र को कास्ट किया गया था। इस फिल्म में जितना एक्शन था उससे कहीं ज्यादा पर्दे पर धर्मेंद्र और हेमा का रोमांस दिखाया गया। दोनों ने पर्दे पर बोल्डनेस की हदें पार करते हुए किस किया था। ऐसी ही रोमांटिक किरदार निभाने के बाद धर्मेंद्र को रोमांटिक हीरो का टाइटल दिया गया।

खुल्लम-खुल्ला किया पर्दे पर भी रोमांस

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने खुल्लम-खुल्ला पर्दे पर रोमांस किया और अलग-अलग फिल्मों में किसिंग सीन दिए। आज भी कपल एक लवी-डवी लाइफ जी रहा है और सभी बच्चों की शादी कर क्वालिटी टाइम बिता रहा है। हेमा और धर्मेंद्र ने एक साथ फिल्मों में काम किया जिसमें शोले, सीता और गीता,अंधा कानून,अली बाबा और 40 चोर, राजा जानी, बगावत,आस-पास,ड्रीम गर्ल जैसी  फिल्में शामिल हैं।


80 की उम्र में ही एक्टर ओटीटी पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं, जो अब  वेब सीरीज ‘ताज डिवाइडेड बाय ब्लड’ में दिखने वाले हैं। इस सीरीज में एक्टर सूफी संत शेख सलीम चिश्ती का रोल प्ले करने वाले हैं।

Exit mobile version