News Room Post

Dhoni-Sakshi Viral Video: जब धोनी-साक्षी के बीच ‘स्टम्पिंग’ पर हुई मजेदार बहस, वायरल वीडियो ने जीता फैंस का दिल

Dhoni-Sakshi Viral Video: धोनी ने आगे बताया कि उन्होंने साक्षी को नियम समझाने की कोशिश की और कहा, "वाइड गेंद पर स्टम्पिंग हो सकती है, लेकिन नो बॉल पर नहीं।" इस पर साक्षी ने मजाक में कहा, 'तुमको कुछ नहीं पता, बस देखना थर्ड अंपायर बल्लेबाज को वापस बुला लेगा।' दोनों के बीच यह मजेदार बहस चल ही रही थी कि अगले बल्लेबाज के मैदान में आने पर साक्षी ने कहा, 'यहां जरूर कुछ गड़बड़ हुई है।'

sakshi dhoni

नई दिल्ली। क्रिकेट जगत में स्टम्पिंग का जिक्र हो और एमएस धोनी का नाम ना आए, यह संभव नहीं है। धोनी, जो अपने शानदार विकेटकीपिंग कौशल के लिए जाने जाते हैं, ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 195 बल्लेबाजों को स्टम्प आउट किया है, जो अब तक का एक विश्व रिकॉर्ड है। हाल ही में सोशल मीडिया पर धोनी और उनकी पत्नी साक्षी धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे दोनों स्टम्पिंग के एक नियम को लेकर हुई एक मजेदार बहस का किस्सा साझा करते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, धोनी ने खुलासा किया कि साल 2015 में एक वनडे मैच के दौरान घर पर मैच देखते समय उनकी और साक्षी की स्टम्पिंग को लेकर एक दिलचस्प बहस हुई थी। धोनी ने बताया, “हम घर पर एक वनडे मैच देख रहे थे और साक्षी भी मेरे साथ थीं। आमतौर पर हम क्रिकेट पर बात नहीं करते, पर उस दिन गेंदबाज ने वाइड गेंद फेंकी, बल्लेबाज आगे बढ़ा और स्टम्प आउट हो गया। ग्राउंड अंपायर ने टीवी रीव्यू का इशारा किया, और बल्लेबाज ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ने लगा। तभी साक्षी ने कहा, ‘ये आउट नहीं है, देखना अंपायर बल्लेबाज को वापस बुला लेंगे क्योंकि वाइड गेंद पर स्टम्प आउट नहीं हो सकता।'”


धोनी ने आगे बताया कि उन्होंने साक्षी को नियम समझाने की कोशिश की और कहा, “वाइड गेंद पर स्टम्पिंग हो सकती है, लेकिन नो बॉल पर नहीं।” इस पर साक्षी ने मजाक में कहा, ‘तुमको कुछ नहीं पता, बस देखना थर्ड अंपायर बल्लेबाज को वापस बुला लेगा।’ दोनों के बीच यह मजेदार बहस चल ही रही थी कि अगले बल्लेबाज के मैदान में आने पर साक्षी ने कहा, ‘यहां जरूर कुछ गड़बड़ हुई है।’


इस वाकये को सुनकर इवेंट में मौजूद दर्शकों ने भी जमकर ठहाके लगाए। धोनी के फैंस को यह किस्सा सुनकर उनके और साक्षी के बीच की खूबसूरत बॉन्डिंग का एक नया पहलू देखने को मिला। धोनी के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने दुनिया में सबसे ज्यादा 195 स्टम्पिंग की हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमारा संगाकारा हैं, जिन्होंने 139 बल्लेबाजों को स्टम्प आउट किया है।

Exit mobile version