News Room Post

#15YearsOfDhoom2: यशराज की मल्टीस्टारर फिल्म ‘धूम 2’ के 15 साल हुए पूरे, साल 2006 की थी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर

नई दिल्ली। बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म धूम सबसे हिट फिल्मों में गिनी जाती है। इस फेमस फ्रैंचाइज़ी की अब तक 3 फिल्मों रिलीज हो गई हैं। साल 2004 में धूम, 2006 में धूम 2 और 2013 में धूम 3 आई थी। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म धूम 2 को आज रिलीज हुए 15 साल पूरे हो गए हैं। ये जानकारी खुद यशराज फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिय अकाउंट पर दी है। उन्होंने फिल्म ‘धूम 2’ के 15 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर पुराने दिनों को याद किया है।

इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में ऋितिक रोशन, ऐश्वर्या राय, उदय चोपड़ा, बिपाशा बसु अहम किरदारों में हैं। फिल्म के डायरेक्टर, विजय कृष्णा की इन हैरतअंगेज फ़िल्मों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। ये फिल्म अपने बेमिसाल दृश्यों के लिए जानी जाती हैं।

इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग ब्राजील में की गई थी। वहीं, ये फिल्म साल 2006 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाढ़े। फिल्म 42 करोड़ रुपए के बजट में तैयार की गई थी लेकिन फिल्म ने 151 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई की थी।

इसके साथ ही इस फिल्म के सारे गाने भी आइकॉनिक हैं। इस सुपरहिट फिल्म के गाने आज भी दर्शकों के जुबान पर याद हैं। एक से एक इस फिल्म के गाने थे, फिर चाहे वो क्रेजी किया रे, धूम अगेन, टच मी हो या फिर दिल लगाना गाना हो। ये सभी गाने खूबसूरत हैं।

YouTube video player

Exit mobile version