News Room Post

YouTuber Dhruv Rathee Net Worth In Hindi: एक YouTube वीडियो से लाखों कमाते हैं ध्रुव राठी, जानें कितनी है Net Worth

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अपने यूट्यूब से धमाल मचाने वाले ध्रुव राठी को कौन नहीं जानता है। यूट्यूबर की वीडियो राजनीतिक गलियारों में घमासान मचा देती हैं। हाल ही ध्रुव मे ईडी और अरविंद केजरीवाल पर वीडियो बनाई थी जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। यूट्यूबर  के करियर के बारे में तो सब जानते हैं लेकिन वो कितना कमा लेते है ये बहुत ही कम लोग जानते हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ध्रुव की कुल नेट वर्थ 58 करोड़ रुपये हैं और महीने का लाखों कमाते हैं। तो चलिए जानते हैं कि ध्रुव राठी कितनी संपत्ति के मालिक हैं।


सालाना कमाते हैं 12 करोड़

ध्रुव राठी की उम्र 29 साल है और इतनी सी उम्र ने ध्रुव ने 7 मिलियन की प्रॉपर्टी बना ली है। इंडियन करेंसी में देखा जाए तो 7 मिलियन यानी लगभग 58 करोड़ रुपये। फैलसेलेबी डॉट इन की मानें तो एक्टर सालाना 12 करोड़ कमाते हैं और महीने के 40 लाख कमाते हैं। ध्रुव की ये सारी कमाई यूट्यूब से होती हैं।


यूट्यूब पर हैं मिलियन में सब्सक्राइबर्स

ध्रुव राठी के यूट्यूब पर 15 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और इनकी हर वीडियो मिलियन में जाती है। आप उनका यूट्यूब देखेंगे तो हर  वीडियो पर 10 मिनियल, 22 मिलियन 17 मिलियन ऐसे व्यूज आते हैं।  वहीं इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उन्हें 2.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। जबकि ट्विटर पर ध्रुव को 1.8 मिलियन फॉलोवर्स हैं।


कौन हैं ध्रुव राठी

ध्रुव का जन्म हरियाणा में हुआ था और वो जाट समुदाय से आते हैं। ध्रुव की स्कूली हरियाणा में हुई थी लेकिन आगे की पढ़ाई करने के लिए उन्होंने जर्मनी का रुख किया और वहां से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। ध्रुव राठी ने शादी भी एक फिरंगी लड़की जूली से की और दोनों आज मिल कर जर्मनी से इस चैनल को चलाते हैं।

Exit mobile version