नई दिल्ली। टीवी का सबसे पॉपुलर और कॉमेडी शो ”तारक मेहता का उल्टा चश्मा” आज भी करोड़ों लोगों का फेवरेट शो बना हुआ हैं। ये पहला ऐसा शो है जिसके हर करेक्टर को लोग अच्छे से जानते हैं और हर एक करेक्टर का नाम भी पहचानते हैं। इस शो को लगभग हर कोई देखता जाता हैं। इस शो के हर करेक्टर ने लोगों के दिल में एक अलग जगह बना रखी हैं। यह मात्र ऐसा शो है जिसे हर वर्ग के लोग देखते हैं फिर चाहे वो छोटे हो बड़े हो या फिर बूढ़े। शो की दयाबेन ने भले ही इस शो को कब का अलविदा कह दिया हो लेकिन आज भी लोग इन्हें इस शो में मिस करते हैं। आज भी दयाबेन उर्फ दिशा वकानी की शो में वापसी को लेकर फैंस इंतजार कर रहे हैं। हर बार दिशा की तरफ से ये बयान जारी किया जाता है कि वो अब इस शो का हिस्सा नहीं रहेंगी। हाल ही में सोशल मीडिया पर फिर से दया बेन यानी दिशा ट्रेंड कर रही हैं। आइए हम आपको बताते है क्या है पूरा मामला-
क्या दयाबेन को हैं गले का कैंसर?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी एक बार फिर से चर्चा का विषय बनी हुई है। ऐसा कहा जा रहा कि एक्ट्रेस गले के कैंसर से जूझ रही हैं। उनकी ये हालत उनके शो में अजीब आवाज को लेकर हुआ हैं। ये खबर आते ही सोशल मीडिया पर कोहराम मच गया हैं। उनके फैंस को इस खबर ने हिलाकर रख दिया है और दिशा के फैंस में मायूसी छाने लगी। फिलहाल एक्ट्रेस की तरफ से कोई भी ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया हैं।
दिलीप जोशी और मयूर वकानी ने बताया सच
वहीं अब इस शो में सुंदर यानी दया के भाई का रोल अदा करने वाले मयूर वकानी जो कि रियल लाइफ में भी दिशा के भाई हैं उन्होंने बताया कि ये बात सिर्फ एक अफवाह है इस बात का सच्चाई से कोई वास्ता नहीं हैं। उन्होंने कहा ऐसी बहुत सारी अफवाहें उड़ती रहती हैं। इस खबर में कोई सच्चाई नहीं हैं। वहीं इस शो के जेठालाल और दया के पति दिलीप जोशी ने भी इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं और इस कैंसर वाली खबर का खंडन किया हैं। वहीं मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी जो कि तारक मेहता का ही किरदार है उन्होंने बताया कि दिशा में टच में रहती हैं। मैं उनसे अक्सर मिलती हूं। मुझे नहीं लगता ये खबर सच है। तो वहीं शो के डायरेक्टर असीत मोदी ने भी इस खबर पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा है कि कैंसर तंबाकू खाने से होता है आवाज निकालने से नहीं।