News Room Post

Elvish Yadav Snake Venom: क्या Elvish Yadav ने सच में कबूली साँपों के ज़हर सप्लाई की बात

Elvish Yadav Snake Venom: Elvish के माता-पिता ने उत्तर प्रदेश पुलिस और योगी सरकार पर भरोसा जताते हुए ये कहा है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनके बेटे को न्याय मिलेगा । उन्होंने मीडिया में बार-बार ये बात भी स्पष्ट की है कि उनका बेटा किसी साजिश का शिकार हुआ है

नई दिल्ली। Elvish Yadav Snake Venom केस किसी Triller फिल्म की तरह बन गया है। हर पल कोई नया Twist आ देखने को मिल रहा है। अब अगर हम इस केस में latest twist की बात करें, तो वो ये है कि “Elvish Yadav ने पुलिस के सामने Snake Venom supply करने की बात कबूली ही नहीं है” । ये हम नहीं बल्कि Elvish Yadav के माता-पिता कह रहे हैं। Elvish के गिरफ्तार होने के दो दिन बाद उसके माता-पिता ने Media को interview दिया।


एल्विश ने नहीं कबूला जुर्म

Channels को दिए गए interview में उन्होंने ये कहा कि Elvish Yadav ने पुलिस के सामने कभी Snake Venom supply करने की बात कबूली ही नहीं हैं। जबकि Elvish Yadav की गिरफ्तारी के बाद मीडिया में Reports आई थी कि Elvish Yadav ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कुबुल कर लिया है। इन रिपोर्ट्स में पुलिस को भी Quote किया गया था। जबकि अब ये बात सामने आई है कि Elvish Yadav ने पुलिस के सामने ऐसा कोई Confession  किया ही नहीं है। ये बात Elvish के माता-पिता ने News Channels को Interview के दौरान बताया।


बेगुनाह है हमारा बेटा

Elvish के माता-पिता ने उत्तर प्रदेश पुलिस और योगी सरकार पर भरोसा जताते हुए ये कहा है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनके बेटे को न्याय मिलेगा । उन्होंने मीडिया में बार-बार ये बात भी स्पष्ट की है कि उनका बेटा किसी साजिश का शिकार हुआ है। ये साजिश किसने की है और क्यों की है, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है। लेकिन उनका मानना है कि Elvish की Popularity की वजह से उसके कई दुश्मन बन गए हैं । आपको बता दें कि Rave parties में सांप का जहर supply करने के मामले में Elvish Yadav फिलहाल जेल में बंद हैं। उन्हें 14 दिन की Judicial Custody में रखा गया है।

Exit mobile version