नई दिल्ली। 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म गदर-2 का कहर जारी है। फिल्म ने 24 दिन के भीतर ही 500 करोड़ का आंकड़ा पूरा कर लिया है। अभी भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कमाई कर रही है…। ये फिल्म सनी देओल और इंडस्ट्री के लिए गुडलक साबित हुई है क्योंकि दोबारा दर्शक सिनेमाघरों की तरफ जा रहे हैं। हाल ही में फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी गई, जहां सारा और कार्तिक दोनों को देखा गया। जहां दोनों स्टार्स को एक साथ देखा गया। सारा और कार्तिक को साथ देखकर यूजर्स का दिमाग ठनक गया और लोगों को लग रहा है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है।
गदर-2 की रखी गई सक्सेस पार्टी
गदर-2 की सक्सेस पार्टी में सारा और कार्तिक दोनों को लगे लगते देखा गया। कार्तिक के साथ उस वक्त कृति सेनन भी नजर आईं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सारा पहले कृति से गले लगा रही हैं, जबकि उसके बाद उन्होंने कार्तिक को गले लगाया और आनन-फानन में बाय बोलकर चली गई।
इस दौरान सारा के चेहरे पर खुशी से ज्यादा टेंशन नजर आई। यूजर्स ने भी इस बात को भांप लिया। कुछ यूजर्स का कहना है तो सारा और कार्तिक के बीच कृति सेनन आ रही हैं।
यूजर्स ने किए नेगेटिव कमेंट
एक यूजर ने लिखा- कृति और कार्तिक को एक साथ देखकर सारा अली खान काफी तनाव में नजर आ रही हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- सारा ने ऐसा सिर्फ औपचारिकता वश किया….और ये उनके हाव-भाव से साफ पता चल रहा है। एक अन्य ने लिखा- क्या हुआ.. सारा और कार्तिक टेंशन में लग रहे हैं। कृति सेनन इन दोनों के बीच में क्यों जा रही हूं..। बता दें कि फिल्म लव आजकल-2 के दौरान दोनों के अफेयर के चर्चे आए थे। हालांकि दोनों का रिलेशन ज्यादा समय तक नहीं चला। कॉफी विद करण में भी करण जौहर ने दोनों के रिश्ते पर कमेंट किया था।