News Room Post

Allu Arjun: अल्लू अर्जुन के पहुंचने से पहले ही हैदराबाद के संध्या थियेटर में मच चुकी थी भगदड़?, नया वीडियो आया सामने

हैदराबाद। तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पर आरोप लगा है कि अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ की रिलीज के मौके पर वो हैदराबाद के संध्या थियेटर गए और वहां उनकी वजह से भीड़ जुटी। अल्लू अर्जुन पर आरोप है कि संध्या थियेटर में बेकाबू भीड़ की वजह से रेवती नाम की एक महिला की दबकर मौत हुई और उसका बेटा घायल हुआ। जबकि, अल्लू अर्जुन वहां बैठे रहे। अब इस मामले में नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज के मुताबिक 4 दिसंबर 2024 को रात करीब 9.15 बजे ही वहां भगदड़ की स्थिति थी। इस वीडियो में भीड़ गेट पर धक्कामुक्की करती दिख रही है। जबकि, अल्लू अर्जुन इस वीडियो के वक्त से 15 मिनट बाद संध्या थियेटर पहुंचे थे।

हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन पर आरोप लगाया है कि बिना जानकारी दिए वो संध्या थियेटर पहुंचे और इस वजह से वहां भगदड़ को कंट्रोल नहीं किया जा सका। अल्लू अर्जुन ने अपनी सफाई में कहा है कि भगदड़ के बाद वो संध्या थियेटर से निकल चुके थे और पुलिस को पहुंचने की जानकारी भी दी थी। वहीं, हैदराबाद पुलिस का कहना है कि घटना के बाद भी अल्लू अर्जुन संध्या थियेटर में बैठकर फिल्म देखते रहे। इस मामले में हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को गिरफ्तार भी किया था। हालांकि, उनको तेलंगाना हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी।

हैदराबाद पुलिस ने मंगलवार को अल्लू अर्जुन से करीब 4 घंटे तक पूछताछ की थी। अल्लू अर्जुन से पुलिस ने घटना के बारे में तमाम सवाल पूछे। साथ ही ये भी कहा कि क्या उनको पता था कि पुलिस ने संध्या थियेटर जाने की मंजूरी नहीं दी थी। अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के मामले में सियासत भी गर्माई है। बीजेपी और बीआरएस ने आरोप लगाया है कि तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने राजनीतिक द्वेष के कारण अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया। वहीं, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने इन आरोपों को गलत बताया है। अब ताजा सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद अल्लू अर्जुन का पक्ष और मजबूत हो सकता है कि संध्या थियेटर में भगदड़ उनके पहुंचने के कारण नहीं, बल्कि पहले ही हो चुकी थी।

Exit mobile version