नई दिल्ली।बिग बॉस 17 का सीजन फैंस को खूब पसंद आ रहा है और मुनव्वर से लेकर विक्की जैन फैंस को खूब मसाला दे रहे हैं। हाल के दिनों में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के रिश्तों में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। इतना ही नहीं शो में विक्की इतना गुस्सा हो गए थे कि उन्होंने बहस के दौरान अंकिता पर हाथ उठाने का जेस्चर किया था। उस मोमेंट पर अंकिता डर की वजह से पीछे हट गई थी। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया विक्की की खूब आलोचना हुई थी, अब खुद एक्ट्रेस बिना नाम लिए शो में बार-बार उस मुद्दे पर बात कर रही हैं। इतना ही नहीं वो विक्की से सवाल भी कर रही हैं।
नया प्रोमो आया सामने
बिग बॉस के नए प्रोमो में विक्की और अंकिता को साथ देखा जा रहा है और अंकिता बार-बार विक्की से सवाल कर रही हैं। विक्की भी अंकिता से कहते हैं कि कम से कम घर परिवार की इज्जत का तो ख्याल रखा कर..। प्रोमो में अंकिता कहती है कि तुम्हे क्या सब ईशा का सही लग रहा है,जो हो रहा है। विक्की कहते हैं कि जो तेरको बोलना है वो क्लियर बोल न। अंकिता कहती है- दिख नहीं रहा तुमको..अंधा है। अब विक्की भड़क जाते हैं और कहते हैं- तुम मेरे साथ ऐसे बिहेव नहीं कर सकती हो..।अंकिता कहती है कि मैं बेवकूफ हूं, जो तुझसे उम्मीद करती हूं। विक्की कहते हैं- नेशनल टेलीविजन है, घरवाले देखते हैं…थोड़ा तो घर परिवार की इज्जत का ख्याल किया कर, तभी अंकिता थप्पड़ का इशारा करते हुए कहती हैं कि ये घरवालों ने देखा नहीं। इस पर विक्की मुंह फेर लेते हैं।
यूजर्स ने किया ट्रोल
अंकिता के जेस्चर से साफ पता चल रहा है कि वो थप्पड़ कांड की बात कर रहे हैं जो होते-होते रह गया। नया प्रोमो आने के बाद यूजर्स विक्की और अंकिता दोनों को ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि विक्की से शादी करने का फैसला अंकिता का गलत फैसला था, वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि जब अंकिता को फुटेज नहीं मिलती है तो वो विक्की के पास लड़ने के लिए आ जाती हैं।