News Room Post

Dimpi-Titu Dance Video: डिंपी पर चढ़ा टीटू के प्यार का रंग, वनराज की नाक के नीचे करते दिखे रोमांस

नई दिल्ली। सीरियल ”अनुपमा” में आये दिन कुछ न कुछ हंगामा होता रहता है। अनुपमा की जिंदगी से दुःख खत्म होने नाम ही नहीं लेता। एक तरफ उसका अनुज दूसरी शादी कर रहा है तो दूसरी तरफ तोषु चोरी कांड कर के भाग गया है। खैर अनुपमा की जिंदगी के स्यापे खत्म होने का नाम ही नहीं लेते लेकिन आज हम बात करेंगे अनुपमा की छोटी बहू डिंपी की, जो एक और स्यापा करने वाली है। अरे भाई अब वनराज की गैर मौजूदगी में टीटू संग इश्क़ लड़ाएगी, होली मनायेगी तो बवाल तो होगा ही न… तो चलिए बताते हैं पूरा माजरा।

डिंपी पर चढ़ा टीटू के प्यार का रंग

दरअसल, सोशल मीडिया पर टीटू और डिंपी का एक रील बेहद वायरल हो रहा है जिसमें टीटू और डिंपी एक दूसरे को रंग लगाते हुए अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि अगर इनका ये रोमांस वनराज ने देख लिया तो क्या होगा? तो घबराइए नहीं क्योंकि ये रोमांस ऑन कैमरा नहीं बल्कि ऑफ कैमरा है। जी हां, ये सीरियल का हिस्सा नहीं है बल्कि डिंपी का किरदार निभाने वाली निषी सक्सेना ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जहां वो अपने को-स्टार टीटू यानी कुंवर अमरजीत संग रोमांटिक डांस करती हुईं नजर आ रही हैं।

टीटू और डिंपी की ये वीडियो उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। फैंस उनकी वीडियो पर जमकर कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ फैंस तो सीरियल में भी निषी और कुंवर के बीच ऐसा ट्रैक फिल्माने की डिमांड कर रहे हैं।

क्या है अनुपमा का रिसेंट ट्रैक ?

बता दें कि अनुपमा के रिसेंट ट्रैक में फ़िलहाल अनुपमा की जॉब जाने वाली है क्योंकि उसके रेस्टोरेंट पर बहुत ज्यादा लोन है। दूसरी तरफ अनुपमा तोषु से उसका जुर्म कुबूल करवाने की जद्दोजहद कर रही है और अनुज जल्द ही श्रुति से शादी करने वाला है। कुल मिलाकर अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है।

Exit mobile version