News Room Post

Dipika kakar-Shoaib ibrahim Baby Face: 3 महीने बाद दीपिका-शोएब ने दिखाई अपने लाडले की झलक, बताया क्यों रखा कैमरे से दूर

DIPIKA-SHOEB

नई दिल्ली। टीवी का फेवरेट कपल  दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम दोनों माता-पिता बन चुके हैं। दीपिका ने 21 जून को अपने बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने रुहान रखा है। कपल सोशल मीडिया पर बच्चे की कई फोटोज पोस्ट करता है लेकिन अभी तक उसका चेहरा नहीं दिखाया। अब कपल ने अपने फैंस को अपने क्यूट बेबी का चेहरा दिखा दिया है। जी हां उन्होंने खुद पोस्ट कर अपने लाडले का चेहरा दिखाया है। तो चलिए जानते हैं कि पोस्ट को शेयर कर कपल  ने क्या लिखा है।


3 महीने बाद दिखाई बेटे की झलक

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने अपने इंस्टा पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपने बच्चे रुहान के साथ दिख रहे हैं। तीनों ने ब्लैक कपड़े पहने हैं और दीपिका और शोएब रुहान पर प्यार लुटा रहे हैं। ये फोटो एक बेहद प्यारी और क्यूट फैमिली फोटो हैं, जिसे देखकर हर कोई नजर उतारेगा। फोटो को शेयर कर टीवी एक्ट्रेस ने लिखा- आप सब से हम रुहान को मिलाने के लिए लाए हैं…दुआओं में शामिल रखिएगा ..लाइव ब्लॉग इसका यूट्यूब चैनल पर है। रुहान की फोटो देखकर सभी लोग दिल से दुआ दे रहे हैं। बता दें कि  दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने इसका एक ब्लॉग भी अपने चैनल पर डाला है।

 

क्यों नहीं दिखाया था चेहरा

यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए वीडियो में शोएब फैंस को जानकारी देते हैं कि वो आज अपने बेटे का चेहरा दिखाने वाले हैं। लेकिन,  जैसे ही उन्होंने ऐसा करने का निर्णय लिया, उनका बेटा सो गया। उन्होंने उसके जागने का इंतजार किया और आखिरकार उसका चेहरा सबको दिखाया और यह भी बताया कि उन्होंने तीन महीने तक रुहान का चेहरा क्यों नहीं दिखाया था। शोएब इब्राहिम ने बताया कि हमने हमेशा बड़ों की बात मानी है। उनका कहना था कि 3 महीने तक बच्चे को किसी को न दिखाया जाए..।इसलिए हमें उसे कैमरों और सभी से दूर रखना पड़ा। ये हमारे लिए भी मुश्किल है कि हम रुहान का चेहरा आपको न दिखाएं।

Exit mobile version