News Room Post

Oscar 2023: ‘ये हैं पठान की…’ ऑस्कर के बीच Twitter पर दीपिका पादुकोण को लेकर चर्चा शुरू, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली। इस वक्त टीवी से लेकर सोशल मीडिया हर तरफ ऑस्कर और भारतीय फिल्म RRR के चर्चे हो रहे हैं। ये चर्चे क्यों हो रहे हैं आपको पता तो होगा ही। हालांकि जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें कि एसएस राजामौली (#Ssrajamouli) की फिल्म RRR के नाटू-नाटू गाने (#NaatuNaatuForOscars) को 95 वें ऑस्कर 2023 समारोह (#95thAcademyAwards) में बेस्ट सॉन्ग ओरिजिनल कैटगरी में अवार्ड हासिल हुआ है। न सिर्फ फिल्म RRR को अवार्ड मिलना भारत के लिए गौरव का पल ही बल्कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी ऑस्कर में अपने हुस्न और अपने अंदाज से लोगों का दिल जीता है।

इसलिए ऑस्कर पहुंची थी दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 95वें ऑस्कर 2023 समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करने वहां पहुंची थी। इस समारोह में दीपिका पादुकोण ब्लैक कलर की ड्रेस पहने नजर आई। एक्ट्रेस ने लुक संग डायमंड नेकलेस कैरी किया था। एक्ट्रेस के कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं जिसमें भारत को प्रेजेंट करते हुए उनका अंदाज काफी लुभावना लगा।


सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस  को भारत का प्रतिनिधित्व करते देख कई यूजर्स उन बायकॉट गेंग के खिलाफ खड़े हो गए हैं जिन्होंने फिल्म पठान के समय एक्ट्रेस को ट्रोल किया था। ट्विटर पर यूजर्स RRR को मिले अवार्ड के साथ ही एक्ट्रेस के सपोर्ट में भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं तो चलिए आपको दिखाते हैं ट्विटर पर सामने आए कुछ रिएक्शन…

नीचे देखिए  RRR और दीपिका पादुकोण को लेकर सामने आए रिएक्शन…

बता दें, एसएस राजामौली की फिल्म RRR बीते साल 24 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में एक्टर जूनियर एनटीआर और रामचरण लीड रोल निभाते हुए नजर आए थे। दोनों ने फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग और एक्शन किया था। न सिर्फ भारत में बल्कि विदेश में भी फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी। फिल्म के अलावा इसके गानों ने भी देश-विदेश के लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया था।

Exit mobile version