News Room Post

Disha Patani: दिशा पाटनी ने शेयर किया अपने फर्स्ट डायरेक्शनल वीडियो का BTS मोमेंट, एक्ट्रेस की मेहनत देखकर जाएंगे चौंक

Disha Patani: एक्ट्रेस अपनी फर्स्ट डेब्यू डायरेक्शन सिंगल म्यूजिक वीडियो 'क्यूं करू फिकर' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। दिशा की ये पहली म्यूजिक वीडियो है जिसमें उन्होंने एक्टिंग तो की है साथ में निर्देशन का जिम्मा भी संभाला है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड की फिटनेस डीवा कही जाने वाली दिशा पाटनी अपनी फोटोज और वीडियोज से हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। एक्ट्रेस की एक अपीयरेंस के लिए उनके फैंस बेताब रहते हैं। फ़िलहाल एक्ट्रेस अपनी फर्स्ट डेब्यू डायरेक्शन सिंगल म्यूजिक वीडियो ‘क्यूं करू फिकर’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। दिशा की ये पहली म्यूजिक वीडियो है जिसमें उन्होंने एक्टिंग तो की है साथ में निर्देशन का जिम्मा भी संभाला है। तो अब एक्ट्रेस ने ऐसे में अपने इस डेब्यू डायरेक्शन वीडियो का एक BTS वीडियो शेयर किया है।

इस BTS वीडियो को दिशा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें वो गाने को लेकर काफी मेहनत करती नजर आ रही हैं। वीडियो में गाने को लेकर दिशा के एफर्ट साफ़ नजर आ रहे हैं।

दिशा पाटनी का ये नया गाना ‘क्यूं करू फिकर’ प्ले डीएमएफ के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को निकिता गांधी ने गाया है। गाने के कंपोजर और प्रोड्यूसर वैभव पाणी हैं। गाने के वीडियो को दिशा पाटनी ने डायरेक्ट किया है। वहीं बोल वायु ने लिखे हैं।

बात दिशा के फिल्मों की करें तो एक्ट्रेस जल्द ही बिग बजट मूवी ‘प्रोजेक्ट K’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे।

Exit mobile version