News Room Post

Disney Plus Hotstar New Releases In December 2022: ओटीटी प्लेटफार्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर दिसंबर में रिलीज़ होने वाली मूवी और सीरीज, देखें ट्रेलर

Disney Plus Hotstar New Releases In December 2022: लेकिन अब आपको इसके लिए परेशान नहीं होना है, क्योंकि अब हम आपको दिसंबर महीने में डिज़्नी हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने वाली सभी फिल्म और सीरीज के बारे में बताएंगे।

नई दिल्ली। आजकल ओटीटी का जमाना है। ओटीटी पर फिल्म और सीरीज रिलीज़ हो जाती हैं और दर्शक ओटीटी पर देखकर अपना मन बहला लेते हैं। ऐसे में देखा गया है बहुत काम दर्शक ही ओटीटी से सिनेमाघर की ओर रुख कर रहे हैं। दर्शक उन्हीं फिल्मों के लिए सिनेमाघर जा रहे हैं जो उन्हें बेहद पसंद हैं। वरना ज्यादातर लोग ओटीटी पर ही निर्भर हैं और ओटीटी पर ही फिल्म और सीरीज देखकर खुद का मनोरंजन करते हैं। आजकल ओटीटी के कई प्लेटफार्म जैसे डिज़्नी प्लस हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, सोनी लिव, ज़ी5 आ गए हैं। हर हफ्ते इन सभी प्लेटफार्म पर कुछ न कुछ आता रहता है और दर्शकों का मनोंरजन होता रहता है। हर सप्ताह रिलीज़ होने के कारण कई बार ऐसा भी होता है कि दर्शक ये जान नहीं पाते हैं कि कौन सी फिल्म और सीरीज कब रिलीज़ हुई है। ऐसे में कई बार वो अच्छी फिल्म और सीरीज को देख नहीं पाते हैं या फिर रिलीज़ के काफी समय बाद देखते हैं। लेकिन अब आपको इसके लिए परेशान नहीं होना है, क्योंकि अब हम आपको दिसंबर महीने में डिज़्नी हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने वाली सभी फिल्म और सीरीज के बारे में बताएंगे।

Freddy

रिलीज़ डेट – 2 दिसंबर

प्लेटफार्म – डिज़्नी प्लस हॉटस्टार

इस फिल्म का निर्देशन शशांक घोष ने किया है। यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। जिसमें मौजूदा दौर के स्टार कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। अगर आप ट्वीस्ट एंड टर्न से भरी कहानियां देखना पसंद हैं तो ये रोमांटिक थ्रिलर आपको पसंद आने वाला है। इस फिल्म को 2 दिसंबर को डिज़्नी हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाएगा।

The Territory

रिलीज़ डेट – 2 दिसंबर

प्लेटफार्म – डिज़्नी प्लस हॉटस्टार

यह एक डाक्यूमेंट्री फिल्म है जिसे अलेक्स प्रिट्ज़ के द्वारा निर्देशित किया गया है। यह उस लीडर की कहानी है जो अमेज़न वर्षावन पर अतिक्रमण करने वालों किसानों और बसने वालों के खिलाफ लड़ता है। इसे भी 2 दिसंबर को डिज़्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ किया जाएगा।

Darby And the Dead

रिलीज़ डेट – 2 दिसंबर

प्लेटफार्म – डिज़्नी प्लस हॉटस्टार

युवाओं पर आधारित सुपरनैचरल कॉमेडी फिल्म है। कहानी में आपको दिखाया जाएगा कि एक लड़की है जो भूत को देख सकती है और अब आत्माओं को परामर्श देती है। इसे भी आप डिज़्नी हॉटस्टार पर 2 दिसंबर को देख सकते हैं।

Moving In With Malaika

रिलीज़ डेट – 5 दिसंबर

प्लेटफार्म – डिज़्नी प्लस हॉटस्टार

5 दिसंबर से डिज़्नी हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफार्म पर मलाइका अरोड़ा अपना नया शो लेकर आ रही है। मलाइका जो अक्सर किसी न किसी बात से खबरों में बनी रहती हैं। दर्शक उन पर तरह तरह की बातें करते रहते हैं और अब वो अपना नया शो लेकर हाज़िर हैं। इस शो को आप 5 दिसंबर से देख सकते हैं।

Connect

रिलीज़ डेट – 7 दिसंबर

प्लेटफार्म – डिज़्नी प्लस हॉटस्टार

अगर आपको कोरियाई सीरीज देखना पसंद है। तो एक बार फिर से आप कोरियन सीरीज का मजा उठा सकते हैं। 7 दिसंबर को डिज़्नी हॉटस्टार पर हॉरर थ्रिलर सीरीज कनेक्ट रिलीज़ हो रही है। यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसके शरीर का एक अंग गायब है।

Amsterdam

रिलीज़ डेट – 7 दिसंबर

प्लेटफार्म – डिज़्नी प्लस हॉटस्टार

यह एक पीरियड कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। जिसमें तीन दोस्तों के सामने एक हत्या हो जाती है जिस हत्या के वो तीनों गवाह होते हैं। इसके बाद वो कैसे क्या खुलासा करते हैं इसे आप इस फिल्म में देख सकते हैं जिसे 7 दिसंबर को रिलीज़ किया जाएगा।

Fall

रिलीज़ डेट – 9 दिसंबर

प्लेटफार्म – डिज़्नी प्लस हॉटस्टार

इस सीरीज को 9 दिसंबर को रिलीज़ किया जाएगा। एक लड़की जो कि काफी समय बाद होश में आती है और उसके बाद कई राज भी बाहर आते हैं। सीरीज इसी कहानी पर आधारित है जिसे आप डिज़्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु व अन्य भाषा में रिलीज़ किया जाएगा।

Night at the Museum: Kahmunrah Rises Again

रिलीज़ डेट – 9 दिसंबर

प्लेटफार्म – डिज़्नी प्लस हॉटस्टार

यह एक एनिमेटेड फिल्म है जिसे मैट डैनेर ने डायरेक्ट किया है। इसमें जोशुआ बैसेट ने निक डेली के रूप में अभिनय किया है और ज़ाचरी लेवी भी हैं, जो बेन स्टिलर को लैरी डेली के रूप में प्रतिस्थापित करते हैं।

Govinda Naam Mera

रिलीज़ डेट – 16 दिसंबर

प्लेटफार्म – डिज़्नी प्लस हॉटस्टार

इस फिल्म में विक्की कौशल, किआरा अडवाणी और भूमि पेडनेकर दिखने वाली हैं। यह एक क्राइम कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। पहले इसे सिनेमाघर में रिलीज़ किया जानता था लेकिन अब इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जा रहा है। एक मर्डर हो जाता है और उसका सारा इलज़ाम विक्की कौशल पर आ जाता है और इसी पर कहानी आगे दौड़ती है।

 

Exit mobile version