News Room Post

Divya Agarwal: दिव्या अग्रवाल ने अपनाया आध्यात्म का रास्ता, certificate शेयर कर एक्ट्रेस ने दी जानकारी

नई दिल्ली। दिव्या अग्रवाल अक्सर अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस को कई बार उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर ट्रोल भी किया जाता हैं और अभिनेत्री ने समय-समय पर ट्रोलर्स को इसका जवाब भी दिया हैं। अभिनेत्री ने अपने जन्मदिन पर अपने ब्वॉयफ्रेंड अपूर्व से सगाई भी की थी। दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और समय-समय पर अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ पोस्ट भी करती रहती हैं। अभी हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस के साथ एक खुलासा किया।

दिव्या ने अपनाया आध्यात्म का रास्ता

दरअसल, अभी हाल ही में दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की हैं जिसमें उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि वह आध्यात्म के रास्ते पर चल रही हैं। एक्ट्रेस ने पोस्ट साझा करते हुए अपने सर्टिफिकेट शेयर किए हैं और कैप्शन में लिखा- पिछले कुछ दिन वास्तव में मेरे लिए विशेष रहे हैं.. मैं हमेशा आध्यात्मिकता की शौकीन थी और मानती थी कि मैं हमेशा किसी को और सभी के जीवन को बेहतर बनाने में बेहतर महसूस करती हूं … मैं 2 साल पहले एक खूबसूरत आत्मा से मिली जिसने मुझे जीवन की एक अलग रोशनी दिखाई। मुझे यह कहते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि मैं एक प्रमाणित चिकित्सक हूं यहाँ ब्रह्मांड के सत्य के लिए मेरा मार्ग है और मेरा विश्वास करो .. यह सब तुम्हारे भीतर है। मैं अपने आसपास की दुनिया को ठीक करने की आशा करती हूं मुझे जीवन के इस तरफ धकेलने के लिए Carmen Khabbaz को बहुत-बहुत धन्यवाद।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

एक्ट्रेस के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही अभिनेत्री का इस चीज के लिए काफी सपोर्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा ओएमजी वाह डी !! यह बहुत अच्छा है! जल्द ही आपके पास आ रही हूं। मुझे कारमेन से मिलाने के लिए धन्यवाद !! उसकी ऊर्जा को प्यार करो! वहीं एक अनुराग नाम के यूजर ने लिखा कि गर्व हैं तुम पर दिव्या। वहीं Carmen Khabbaz ने भी दिव्या के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा बधाई हो डार्लिंग दिव्या !! आपको पढ़ाना खुशी और सम्मान की बात रही है! हर दिन आप जो कुछ भी करते हैं और पूरा करते हैं, उस पर आप पर बहुत गर्व है, हीलिंग की दुनिया में आपका स्वागत है, क्या आप इस ब्रह्मांड में सभी के साथ ट्यून करने और आशीर्वाद, प्यार और प्रकाश के साथ ठीक होने के लिए हर पल ले सकते हैं। आपको प्यार और भगवान का आशीर्वाद!

Exit mobile version