News Room Post

Divya Bharti: दिव्या भारती की डेथ एनिवर्सरी आज, जानिए आखिर क्या हुआ था 5 अप्रैल की उस काली रात

Divya Bharti: कहा जाता हैं कि 5 अप्रैल की वो काली रात जब अभिनेत्री अपने नए फ्लैट में थी जहां उनके साथ फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला और उनके पति श्याम लुल्ला मौजूद थे। इन तीनों के अलावा दिव्या की मेड भी वहां पर थी। दिव्या नीता और श्याम के साथ ड्रिंक कर रही थी और फिर अचानक वह खिड़की तरफ गई और वहां से गिर गई और अस्पताल जाते वक्त उन्होंने अपना दम तोड़ दिया।

नई दिल्ली। दिव्या भारती एक भारतीय अभिनेत्री थीं, जिन्होंने मुख्य रूप से हिंदी और तेलुगु फिल्मों में काम किया। अपने अभिनय की बहुमुखी प्रतिभा और सुंदरता के लिए जानी जाने वाली, उन्हें अपने समय की सबसे लोकप्रिय और हाइपेड एक्ट्रेस वाली भारतीय अभिनेत्रियों में से एक माना जाता था। दिव्या भारती ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक किशोरी के रूप में की थी, जब मॉडलिंग कर रही थीं। दिव्या भारती आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन इंडस्ट्री वाले आज भी उनकी कमी महसूस करते हैं। 5 अप्रैल 1993 को इस अभिनेत्री की मौत की खबर ने सबको झकझोर के रख दिया था। बॉलीवुड इंडस्ट्री को इनकी मौत का काफी बड़ा झटका लगा था और इनकी मौत ने पीछे कई सवाल भी खड़े कर दिए थे। जिसकी गुत्थी आज तक नहीं सुलझी हैं।

5 अप्रैल को क्या हुआ था

कहा जाता हैं कि 5 अप्रैल की वो काली रात जब अभिनेत्री अपने नए फ्लैट में थी जहां उनके साथ फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला और उनके पति श्याम लुल्ला मौजूद थे। इन तीनों के अलावा दिव्या की मेड भी वहां पर थी। दिव्या नीता और श्याम के साथ ड्रिंक कर रही थी और फिर अचानक वह खिड़की तरफ गई और वहां से गिर गई और अस्पताल जाते वक्त उन्होंने अपना दम तोड़ दिया। हालांकि, यह साजिश थी या महज एक घटना ये तो आज तक नहीं पता चला हैं लेकिन इनकी मौत के समय पर लोगों ने डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला पर आरोपों की बारिश कर दी थी लेकिन एक भी आरोप सिद्ध नहीं हुए जिसकी वजह से उन्हें छोड़ दिया गया था।

साजिद नाडियाडवाला से की थी शादी 

दरअसल, दिव्या ने साल 1992 में साजिद नाडियाडवाला से शादी कर ली थी और दिव्या ने इस्लाम भी कूबूल लिया था और एक्ट्रेस ने अपना नाम सना नाडियाडवाला रख लिया था। हालांकि, दिव्या को अपनी शादी की सच्चाई लोगों से छिपानी पड़ी थी क्योंकि वह नहीं चाहती थी उनके करियर पर इसका असर पड़े। जब दिव्या ने साजिद की थी तब वह अपने करियर के पीक पड़ाव पर थी।

Exit mobile version