News Room Post

Doctor Strange 2 OTT Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द स्ट्रीम होने वाली है ‘डॉक्टर स्ट्रैंज 2’, जानें कब और कहां देख पाएंगे

नई दिल्ली : 6 मई को बेनेडिक्ट कंबरबैच (Benedict Cumberbatch), एलिजाबेथ ओल्सन (Elizabeth Olsen), बेनेडिक्ट वोंग, जोचिटल गोमेज स्टारर ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस'(Doctor Strange in the Multiverse of Madness) सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई और फिल्म के रिलीज़ होते ही इसने खूब कामयाबी बटोरी।  मार्वेल फैंस ने फिल्म को बहुत सराहा।  फिल्म ने बॉक्स ऑफिस क्लेक्शन भी खूब किया और देखते ही इस फिल्म ने कब अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज़ कर दिए पता ही न चला। फ़ोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने 350 मिलियन डॉलर से ऊपर का कारोबार अकेले अमेरिका में किया था इसके अलावा फिल्म का ओवरआल कलेक्शन 815 मिलियन डॉलर के करीब था। अब जब हमारी नज़र इन हॉलीवुड फिल्मों की तरफ जाती है तब भारतीय फिल्म इंडस्ट्री इसके सामने कमतर नज़र आती हैं।

 

क्यों देखें Doctor Strange in the Multiverse of Madness:

यह बॉक्स ऑफिस में जब रिलीज़ हुई तो लोगों की थिएटर में लाइन लग गयी थी।  लोग इस फिल्म को देखने के लिए इतने उत्साहित थे की वो फिल्म खत्म होने के बाद भी थिएटर से निकलना नहीं चाह रहे थे इसका सीधा मतलब है कि उन पर इस फिल्म का जादू पूरी तरह से चढ़ गया था। फिल्म में जिस तरह के एक्शन सीन हैं उन्हें देखकर किसी की भी आँखें खुली की खुली रह जाती हैं और फिर उस पर तड़का लगता है वीएफएक्स का,  जो फिल्म को और भी आधुनिक और मजेदार बना देता है।  आप जब इस फिल्म को देखने बैठेंगे तो शुरुआत से ही ये फिल्म आपको अपनी और खींच लेगी और आपको बाहरी दुनिया का कुछ याद नहीं रह जाएगा । इसके अलावा और भी ख़ास बाते हैं इस फिल्म में इसलिए इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए । जो लोग थिएटर में इस फिल्म को  देख चुके हैं वो भी दुबारा से देखने के लिए इसके ओटीटी पर रिलीज़ होने का इन्तजार कर रहे हैं।

इंतजार हुआ खत्म

अब इन्तजार खत्म हो गया और मजेदार एक्शन और करिश्मा से भरी फिल्म अब आपके ओटीटी प्लेटफार्म पर आज रिलीज़ होने को तैयार है।  आज यह फिम DISNEY PLUS HOTSTAR पर करीब 12. 30 के आस पास यह फिल्म देखने को मिलेगी। आपको बता दें अभी इस फिल्म का इंग्लिश वर्ज़न रिलीज़ किया जा रहा है इसलिए जो भारतीय भाषाओं जैसे हिंदी , तमिल , मलयालम भाषा में फिल्म देखना चाहते हैं उन्हें कुछ इंतजार करना पड़ेगा।

 

 

Exit mobile version