News Room Post

पैसा या आस्था…? क्या भगवान का रूप बना बंद पड़े करियर को रीस्टार्ट करना चाहते हैं अक्षय कुमार

नई दिल्ली। भले ही अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं लेकिन एक्टर की फिल्म करने की संख्या में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं आया है। अक्षय (Akshay Kumar New Song)  की एक के बाद एक फिल्म आने वाली है। अब एक्टर नए गाने के साथ दस्तक के चुके हैं, जिसमें एक बार फिर अक्षय को भगवान भोलेनाथ के किरदार में देखा जा रहा है। एक्टर(Akshay Kumar New Song Shambhu)  शिव बनकर तांडव कर रहे हैं लेकिन क्यों अक्षय कुमार बार-बार हिंदू देवी देवताओं के किरदार में ही दिखते हैं, क्या वो भगवान बन दोबारा फैंस के दिलों में जगह बनाना चाहते हैं या फिर सिर्फ उनके नाम पर पैसा कमाना चाहते हैं।


भगवान की आड़ में पैसा कमाने की ट्रिक

अक्षय कुमार का ‘शंभू’ (Akshay Kumar New Song Shambhu) गाना आज रिलीज हो गया है। इस गाने में एक्टर भगवान शिव(Akshay Kumar becomes Lord Shiva) के अवतार में दिख रहे हैं। इससे पहले अक्षय कुमार फिल्म ओएमजी-2 में भगवान शिव, ओएमजी में भगवान कृष्ण का रोल निभा चुके हैं, लेकिन एक्टर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाती है लेकिन फिल्म ओएमजी-2,  ओएमजी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। इन्हीं फिल्मों की वजह से काफी बवाल भी हुआ। लोगों ने फिल्म और एक्टर पर हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप भी लगाया लेकिन एक्टर बार-बार भगवान के किरदार में दिखना चाहते हैं।

नहीं चल रही अक्षय कुमार की फिल्में

अक्षय कुमार को अलग-अलग वजहों से ट्रोल किया जाता है, कभी कैनेडियन कहकर तो कभी पान मसाले की एड के लिए। तो क्या अब एक्टर हिंदू-देवी देवताओं का रूप लेकर लोगों के दिलों में जगह बनाना चाहते हैं, या फिर उनकी बंद पड़ गई फिल्मों को चलाना चाहते हैं। यूजर्स भी सवाल कर रहे हैं कि सिर्फ भगवान का किरदार करने से करियर पार नहीं लगने वाला है, उल्टा बर्बाद होने वाला है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- धार्मिक फिल्में बनाना छोड़ दो, नहीं तो बचा-कुछा करियर भी ठप हो जाएगा।  एक अन्य ने लिखा- इसे बस पैसे चाहिए।

Exit mobile version