News Room Post

Double Xl OTT: सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म डबल एक्स एल को ओटीटी के इस प्लेटफार्म पर देखें

नई दिल्ली। सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म डबल एक्स एल बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई है। इस फिल्म को काफी शोर के साथ रिलीज़ किया गया लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल हो गई। अब इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ कर दिया गया है और आप फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर जाकर देख सकते हैं। आजकल सिनेमाघर में रिलीज़ होने के बाद फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर जरूर रिलीज़ होती है। हर फिल्म जो सिनेमाघर में रिलीज़ होती है वो चाहे सिनेमाघर में चली हो या न फिर उसे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाता है। सिनेमाघर में रिलीज़ होने के करीब एक से दो महीने के बाद फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाता है।

डबल एक्स एल फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। क्योंकि फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दी गई है। अगर आप सोनाक्षी सिन्हा के प्रशंसक हैं और आप उनकी फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं तो आप नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर जाकर डबल एक्स एल फिल्म देख सकते हैं। सोनाक्षी सिन्हा के साथ इसमें आपको हुमा कुरैशी भी देखने को मिलने वाली हैं। हालांकि डबल एक्स एल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल रही थी। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 2 करोड़ रूपये का भी कारोबार नहीं कर पाई थी। जबकि इस फिल्म को बनाने में तकरीबन 20 करोड़ रूपये का बजट लगा था।

डबल एक्स एल फिल्म को सतनाम रमानी ने डायरेक्ट किया है। इसके अलावा मुदस्सर अज़ीज़ ने फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा है। फिल्म में ज़हीर इकबाल और महत राघवेंद्र जैसे कलाकारों ने काम किया है। इस फिल्म की कहानी और पटकथा दोनों ही बेहद कमजोर है। फिल्म में इमोशन की गहरी कमी देखने को मिलती है। अगर इस फिल्म की एक्टिंग की बात करें तो उसमें भी गहराई नहीं है। सोनाक्षी और हुमा दोनों की एक्टिंग फिल्म में कमजोर है। जब इस फिल्म को सिनेमाघर में रिलीज़ किया गया तो क्रिटिक और दर्शकों की तरफ से बेहद खराब रेस्पोंस मिला था। भले ही इस फिल्म का विषय और सोच स्त्री का प्रतिनिधत्व करने की थी लेकिन फिल्म कहीं से भी महिलाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करती है। फ़िलहाल आप इसे नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं।

Exit mobile version