News Room Post

मुंबई पुलिस की सुरक्षा के बीच रिया चक्रवर्ती पहुंची DRDO गेस्ट हाउस, सिद्धार्थ पिठानी, नीरज सिंह और सैमुअल मिरांडा पहले से ही मौजूद

reha at drdo

मुंबई। रिया चक्रवर्ती (Riya Chakravarty) अपने भाई शोविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) के साथ सीबीआई (CBI) की पूछताछ में शामिल होने के लिए डीआरडीओ गेस्ट हाउस (DRDO Guest House) पहुंच चुकी हैं। मुंबई पुलिस की सुरक्षा के बीच वो रवाना हुई थी। एक्ट्रेस आज दूसरी बार रिया सीबीआई से मुखातिब होंगी। कल सीबीआई ने रिया के सामने 31 सवाल रखे थे। ऐसे में आज सीबीआई रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है।

ऐसा बताया जा रहा है कि सीबीआई की पूछताछ के बाद बहुत हद तक संभव है कि सीबीआई की टीम कर्सी चावड़ा से भी पूछताछ कर सकती है। सुशांत के मनोचिकित्सक कर्सी चावड़ा ने मुंबई पुलिस को बताया है कि जून में अभिनेता ने दवाई लेना बंद कर दिया था, जिस वजह से उन्हें पैनिक अटैक आ रहे थे। बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने मनोचिकित्सक कर्सी चावड़ा का अपने इंटरव्यू में जिक्र किया था, जो अभिनेता का इलाज कर रहे थे।

बता दें कि मामले में CBI ने शुक्रवार को पहली बार रिया से पूछताछ की। यह पूछताछ लगभग 10 घंटे तक चली। रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। अधिकारियों के मुताबिक, रिया को सीबीआइ की जांच टीम के सामने शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे पेश होने के लिए समन किया गया था। बता दें कि सीबीआई जांच का नौवां दिन है। अभिनेता के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह व अभिनेता के एक और स्टाफ केशव बचनेर से पूछताछ हो रही है।

सुशांत मामले की जांच के सिलसिले में सीबीआइ की टीम पिछले आठ दिनों से मुंबई में है। जांच टीम ने गुरुवार को रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती का आठ घंटे से ज्यादा समय तक बयान दर्ज किया था। इस मामले में सीबीआइ अब तक पिठानी, सुशांत के रसोइया नीरज सिंह तथा घरेलू सहायक दीपेश सावंत समेत कई अन्य लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। मालूम हो कि सीबीआइ द्वारा इस मामले में जांच का जिम्मा संभालने के पहले मुंबई पुलिस भी रिया चक्रवर्ती का बयान दर्ज कर चुकी है। सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा में एक अपार्टमेंट के अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे।

Exit mobile version