News Room Post

Dream Girl 2 Review: ‘ड्रीम गर्ल 2’ में है कॉमेडी-पंच की बरसात, पूजा बनकर आयुष्मान ने लूटी महफिल तो एक्टिंग में अनन्या का टाइट है हाथ, पढ़ें रिव्यू

Dream Girl 2 Review: फिल्म में इस बार आयुष्मान खुराना के अपोजिट अनन्या पांडे हैं। तो वहीं परेश रावल , अन्नू कपूर, विजय राज, अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह, सीमा पाहवा और राजपाल यादव भी फिल्म में अहम किरदारों में हैं। फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है। तो चलिए बिना किसी देर के एक नजर डाल लेते हैं फिल्म की कहानी पर...

नई दिल्ली। आयुष्मान खुराना की मच अवेटेड फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ आज फाइनली रिलीज की जा चुकी है। ये फिल्म साल 2019 में आई ‘ड्रीम गर्ल’ की दूसरी किश्त है। फिल्म में इस बार आयुष्मान खुराना के अपोजिट अनन्या पांडे हैं। तो वहीं परेश रावल , अन्नू कपूर, विजय राज, अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह, सीमा पाहवा और राजपाल यादव भी फिल्म में अहम किरदारों में हैं। फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है। तो चलिए बिना किसी देर के एक नजर डाल लेते हैं फिल्म की कहानी पर…

क्या है कहानी!

फिल्म की कहानी है करमजीत सिंह/पूजा बने आयुष्मान खुराना की जो अपने पिता जगजीत सिंह (अन्नू कपूर) की वजह से कर्ज में डूबा रहता है। करम को अपनी को-वर्कर परी (अनन्या पांडे) पर तगड़ा क्रश होता है और परी भी करम के प्यार में गिरफ्तार हो जाती है। लेकिन इनके प्यार में विलेन बनते हैं परी के पापा जयपाल (मनोज जोशी), वो करम के सामने 6 महीने में अमीर होने की अजीब शर्त रख देते हैं। अपने प्यार को बचाने के लिए जब करम के पास कोई और रास्ता नहीं बचता है तब वो पूजा के अवतार में अपने हुस्न का जादू बिखेरता है। करम के पूजा बनने के बाद किस तरह उसकी जिंदगी में परेश रावल, विजय राज, अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह, सीमा पाहवा और राजपाल यादव के किरदार दाखिल होते हैं, इसे फिल्म में बड़े ही दिलचस्प तरीके से दिखाया गया है, जिसे जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी।

क्या है खास, कहां खा गई मात!

फिल्म का सबसे स्ट्रांग पॉइंट इसकी स्क्रिप्टिंग है। ऐसा लगता है मानो कॉमेडी पंच की बरसात हो रही है। एक पंच खत्म नहीं होता कि दूसरा आ जाता है। मजेदार वन लाइनर, गुदगुदाने वाले पंच और पंच के बीच-बीच में दिया गया जरुरी मैसेज, इस सबको बड़े सलीके से पिरोया गया है। फिल्म आपको नॉनस्टॉप हंसाती है। फिल्म का फर्स्ट हाफ स्ट्रांग है। सेकेंड हाफ थोड़ा स्लो लगता है। फिल्म में लाइटिंग का बेहतरीन इस्तेमाल किया गया है। हालाकिं, तकीनीकी मामले से फिल्म में बेहतरी की और गुंजाइश दिखती है। राज सांडिल्य के निर्देशन में कुछ नया नहीं है। कुछ नया जरूर कर सकते थे। फिल्म का म्यूजिक पार्ट बेहद कमजोर है, जिसका फिल्म की कहानी से कोई तालमेल नहीं बैठता।

कैसी है एक्टिंग!

एक्टिंग की बात करें तो फिल्म में आयुष्मान खुराना की एक्टिंग हमेशा की तरह बेहतरीन है। पूजा और करम दोनों ही किरदारों में एक्टर ने जान फूंकी है। पूजा के रूप में करम का मर्दाना अंदाज खूब गुदगुदाता है। फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में लगभग कास्ट पहले पार्ट से ही हैं। आयुष्मान के बाद अन्नू कपूर और विजय राज ने आला दर्जे का अभिनय किया है, यूं कहिए की महफ़िल लूट ली है। इसके अलावा परेश रावल, सीमा पाहवा, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी और राजपाल यादव का काम भी शानदार है। अब बात करें अनन्या पांडे की तो देसी टच पकड़ने की उन्होंने पूरी कोशिश की है लेकिन फिल्म में भी उनकी ये कोशिश ही नजर आती है बेहतर की गुंजाइश साफ़ झलकती है। हालांकि वो फिल्म में काफी प्यारी लगी हैं लेकिन एक बार फिर एक्टिंग के मामले में मात खा गईं।

देखें या न देखें

कुल मिलकर ड्रीम गर्ल 2 जबरदस्त कॉमेडी से भरपूर एक फैमिली एंटरटेनिंग फिल्म है, जिसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है। हम इस फिल्म को थ्री एंड हाफ स्टार देते हैं। अगर आप वीकेंड पर थिएटर में फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो एंटरटेनमेंट के लिहाज से ड्रीम गर्ल 2 एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है।

Exit mobile version