नई दिल्ली: ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी आए दिन अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। 74 की उम्र में भी हेमा जी काफी फिट दिखती हैं और ड्रीम गर्ल का ये अंदाज लोगों को काफी पसंद भी आता है। हेमा जी की कोई भी फोटो हो या वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है। अब इसी कड़ी में इन दिनों सोशल मीडिया पर ड्रीम गर्ल का एक और वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। एक्ट्रेस की इस वीडियो पर उनके चाहने वाले जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
जानिए ऐसा क्या है वीडियो में खास
दरअसल, इस वीडियो को मथुरा की एमपी हेमा मालिनी खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी डीएन नगर मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो का इंतजार करती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस के सिक्युरिटी गार्ड्स भी उनके साथ वीडियो में खड़े नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देखेंगे की कैसे मेट्रो आने के बाद दिग्गज अभिनेत्री हेमा उसमें चढ़ती हैं और खाली सीट दिखते ही उसपर बैठ जाती हैं। एक्ट्रेस के इस वीडियो को लोग खूब पसंदे कर रहे हैं।
ड्रीम गर्ल ने साझा किया अपना अनुभव
मेट्रो की सवारी का लुत्फ़ उठाने के बाद एक्ट्रेस ने अपना अनुभव शेयर किया। सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर हेमा ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे मेट्रो के इस अनुभव के बाद, मैंने डीएन नगर से जुहू तक ऑटो में जाने का निर्णय लिया और वह भी पूरा हो गया। मैं जब ऑटो से अपने घर पहुंचीं तो सिक्योरिटी को भी अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ। सच कहूं तो, मेरे लिए ओवरऑल ये एक बेहद ही सुखद अनुभव था। जनता के साथ मेट्रो में ट्रैवल’।
सोशल मीडिया पर लोगों ने दिए शॉकिंग रिएक्शन
हेमा को आम आदमी की तरह मेट्रो की सवारी करते देख उनके फैंस खुशी से झूम उठे। एक्ट्रेस के वीडयो पर एक यूजर ने लिखा,’वाह मैम, आपको इस मेट्रो में देखकर अच्छा महसूस हो रहा’। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ग्रेट हेमा जी, आपकी सिम्प्लिसिटी की मैं हमेशा सराहना करती हूं’। एक और यूजर ने एक्ट्रेस की वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘हमारी बसंती का सफर कैसा रहा बाबू। उम्मीद कर रहे हैं आप रामगढ़ नहीं पहुंचीं, हमारी धन्नो कहां है। क्यूट और गॉड ब्लेस यू ड्रीम गर्ल’।