News Room Post

Drishyam 2 Box Office Collection Day 2: अजय देवगन की फिल्म “दृश्यम 2” के दूसरे दिन का कलेक्शन, आपको हैरान कर देगा

Drishyam 2 Box Office Collection Day 2: सिनेमाघरों में आज भारी संख्या में भीड़ दिख रही है। थिएटर्स को देर रात तक के शो चलाने पड़ रहे हैं| यहां हम आपको दृश्यम 2 के दूसरे दिन के कलेक्शन के बारे में बताएंगे।

नई दिल्ली। दृश्यम 2 (Drishyam 2) के कलेक्शन (Drishyam 2 Box Office Collection) ने दूसरे दिन के कलेक्शन में बड़ी छलांग लगाई है। अजय देवगन (Ajay Devgn), तब्बू (Tabu) और अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) स्टारर दृश्यम 2 के दूसरे का दिन कलेक्शन भी बेहतरीन रहा है। फिल्म ने अपने पहले दिन में करीब 15 करोड़ 38 लाख रूपये का कलेक्शन करके रिकॉर्ड सेट किया था और अब फिल्म ने दूसरे दिन कमाई में भारी वृद्धि दर्ज़ की है। दृश्यम 2 का क्रेज़ इतना है कि लोग इस फिल्म के आने का इंतज़ार कर रहे थे और फिर जैसे ही इस फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले और फिल्म की सराहना हुई लोगों ने इसे देखने का मन बना लिया। यही कारण है कि सिनेमाघरों में आज भारी संख्या में भीड़ दिख रही है। थिएटर्स को देर रात तक के शो चलाने पड़ रहे हैं| यहां हम आपको दृश्यम 2 के दूसरे दिन के कलेक्शन के बारे में बताएंगे।

दृश्यम 2 ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर हैरान करने वाले कलेक्शन किए हैं और फिल्म ने करीब 21 करोड़ 59 लाख रूपये का कारोबार किया है। फिल्म का कुल कलेक्शन 36 करोड़ 97 लाख रूपये का हो गया है। फिल्म को करीब 50 करोड़ के बजट में बनाया गया है और फिल्म अपने पहले वीकेंड यानी तीन दिन में ही 50 करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन कर लेगी। यानी दृश्यम 2 तीन दिन में ही लागत का पैसा वसूल कर लेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म वीकेंड के बाद कैसा कलेक्शन करती है।

रविवार को भी फिल्म अच्छा कलेक्शन करने वाली है। हमेशा की तरह वीकेंड में इस फिल्म का कलेक्शन कम हो जाएगा लेकिन उतना भी नहीं जितना कई फिल्मों का होता है। अगर जिस हिसाब से फिल्म चल रही है ऐसे ही चलती रही तो 100 करोड़ के पायदान पर पहुंचने में देर न होगी। हालांकि आने वाले शुक्रवार को वरुण धवन (Varun Dhawan) की भेड़िया (Bhediya) भी रिलीज़ होने वाली है। वरुण धवन और भेड़िया फिल्म का भी दर्शक बेशब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। भेड़िया फिल्म के ट्रेलर को पहले ही दर्शकों ने पसंद किया है और अब फिल्म रिलीज़ के दरवाज़े पर खड़ी है। ऐसे में दृश्यम 2 फिल्म के कलेक्शन में भेड़िया के रिलीज़ से असर पड़ सकता है। लेकिन तब तक दृश्यम 2 एक हिट फिल्म साबित हो चुकी होगी।

दृश्यम 2 अगर आपने अब तक नहीं देखी है तो जरूर देखें। क्योंकि जिस तरह का सस्पेंस और थ्रिलर फिल्म में देखने को मिलेगा उसे देखकर आप चौंक जाएंगे। खासकर इस फिल्म में आपको चौंकाने वाला क्लाइमैक्स भी देखने को मिलता है। फिल्म में अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना ने कमाल की एक्टिंग की है। इसके अलावा देवी श्री प्रसाद का म्यूजिक भी काफी अच्छा है। इस फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर लाइन लगी हुई है। दुनिया की रेस में पीछे रहने से बेहतर है, आप भी फिल्म देख लीजिए।

Exit mobile version