News Room Post

Kapil Sharma: नशे में डूबकर कपिल शर्मा ने PM मोदी को टैग कर किया था ऐसा ट्वीट, छुपने के लिए करने पड़े थे 9 लाख रुपये खर्च, देखें Video

kapil sharma

नई दिल्ली। कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को कॉमेडी किंग कहा जाता है। जो कि सही भी है। जिस तरह से उन्होंने अपने टैलेंट से लोगों के दिलों में जगह बनाई है वो शायद ही किसी और को मिली हो। कपिल शर्मा अपना खुद का शो तो चलाते ही हैं लेकिन अब वो जल्द ही अपना पहला स्टैंड अप कॉमेडी शो लेकर आने वाले हैं जोकि नेटफ्लिक्स पर रिलीज होना है। ये शो कैसा होगा इसकी पहली झलक भी लोगों के लिए सामने आ चुकी है। शो का जो टीजर रिलीज किया गया है उसमें कपिल शर्मा अपने ट्वीट के बारे में बताते हैं जिसपर काफी बवाल हुआ था। कपिल साथ ही ये बात भी बताते हैं कि उन्होंने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक को टैग किया था। कपिल शर्मा के इस स्टैंडअप कॉमेडी शो का टीजर अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

वायरल हो रही शो की क्लिप

कपिल के शो की ये क्लिप अब काफी चर्चा में है। इस क्लिप को नेटफ्लिक्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में कपिल शर्मा अपने एक ट्वीट के बारे में बताते हैं जो कि उन्होंने बीएमसी के खिलाफ किया था। वीडियो में कपिल शर्मा ये कहते हुई सुनाई दे रहे हैं, “ट्वीट करने के बाद मैं तुरंत मालदीव निकला…मैंने कहा कि मुझे ऐसा कमरा दो जहां पर इंटरनेट बिल्कुल भी ना हो। उन्होंने कहा आप शादी करके आए हो तो मैंने कहा नहीं मैं ट्वीट करके आया हूं।”

आगे वीडियो में कपिल ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, “मैं जितने दिन भी वहां पर था उस वजह से 9 लाख रुपये खर्च हुए थे। मेरी जिंदगी भर की पढ़ाई लिखाई में इतना खर्चा नहीं हुआ जितना मुझे एक ट्वीट की वजह से खर्च करना पड़ गया। मैं सीरियसली ट्विटर पर केस करना चाहता हूं।”

आखिर क्दया था उस ट्वीट में…

वीडियो में कपिल शर्मा जिस ट्वीट की बात कर रहे हैं वो उन्होंने साल 2016 में बीएमसी के खिलाफ किया था। अपने अपने ट्वीट में दावा किया था कि बीएमसी मुंबई ने उनसे रिश्वत ली थी। अपने इस ट्वीट में कपिल शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी को भी टैग किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि ऑफिस खोलने के लिए उनसे बीएमसी मुंबई ने 5 लाख रुपये मांगे थे। उस वक्त कपिल शर्मा के इस ट्वीट को लेकर हर तरफ हंगामा भी मच गया था।

Exit mobile version