News Room Post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, YRKKH 14 June Spoiler: प्यार के चक्कर में दादीसा ने अरमान को किया बेघर, अभीरा ने भी छोड़ा साथ

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, YRKKH 14 June Spoiler: अरमान को गिल्ट है कि उसने सबका दिल तोड़ दिया,  रूही का दिल तोड़ दिया और वो अभीरा से अपने प्यार का इजहार करने से पहले रूही से माफ़ी मांगने भी जाता है। जहां रूही उससे पूछती है कि वो अभीरा से कितना प्यार करता है? इस पर अरमान का जवाब सुनकर रूही के दिल पर मानों छुड़ियां चल जाती है। अब शो में आगे एक और जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। चलिए बताते हैं इसके बारे में विस्तार से...

नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों भूचाल आया हुआ है। आज के एपिसोड में आपने दिखा कि दादीसा अरमान से बेहद नाराज हैं और उन्होंने तो ये तक कह दिया कि उन्होंने अरमान को घर में लाकर ही सबसे बड़ी भूल कर दी है। वहीं अरमान को गिल्ट है कि उसने सबका दिल तोड़ दिया,  रूही का दिल तोड़ दिया और वो अभीरा से अपने प्यार का इजहार करने से पहले रूही से माफ़ी मांगने भी जाता है। जहां रूही उससे पूछती है कि वो अभीरा से कितना प्यार करता है? इस पर अरमान का जवाब सुनकर रूही के दिल पर मानों छुड़ियां चल जाती है। अब शो में आगे एक और जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। चलिए बताते हैं इसके बारे में विस्तार से…

दादीसा अरमान को कर देंगी बेघर:

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि दादीसा अरमान से सारे रिश्ते तोड़ देगी और उसे घर से भी निकाल देगी। इसके बाद अरमान अपने प्यार अभीरा की तलाश में निकल जाएगा। अरमान को अभीरा मिल भी जाएगी। वो अभीरा से अपने प्यार का इजहार करेगा। इतना ही नहीं अरमान अपना सारा सामान लेकर अभीरा के पास आ गया है क्योंकि वो हर हाल में अभीरा के साथ रहना चाहता है। अरमान अभीरा से कहता है कि वो उसे हर हाल में हर ख़ुशी देगा। लेकिन अरमान को यहां एक झटका लगने वाला है।

अभीरा ने ठुकराया अरमान का प्यार:

अरमान अपने प्यार का इजहार तो कर देगा लेकिन माधव और अभीरा उससे बेहद नाराज हैं। माधव इसलिए खफा है क्योंकि उसने जब अभीरा को जरूरत थी तब उसका साथ नहीं दिया था और वो अरमान को सबक सिखाना चाहता है कि अरमान को हर हाल में अभीरा का साथ देना होगा।

जबकि, अभीरा अरमान का प्यार ये कहकर ठुकरा देगी कि उसे उसपर भरोसा नहीं है। अभीरा को लग रहा है कि अरमान ने तो रूही को मंडप पर छोड़ दिया कल को क्या भरोसा हर बार की तरह फिर से ये अभीरा का साथ न दे और अभीरा को यही डर सता रहा है। ऐसे में अभीरा अरमान से कह देती है कि वो उससे बहुत प्यार करती है। लेकिन अब न तो वो उसपर भरोसा कर सकती है और न ही उसे माफ़ कर सकती है। ऐसे में अब अरमान कैसे अभीरा को अपने प्यार पर यकीन दिलाता है ये देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।

Exit mobile version