News Room Post

Nikki Tamboli: गर्मी के कारण निक्की तंबोली को करना पड़ गया ये काम, जानकर चौंक जाएंगे आप!

नई दिल्ली। बिग-बॉस के घर से फेमस हुई मॉडल और एक्ट्रेस निक्की तंबोली को जिम के बाहर स्पॉट किया गया। निकी जिम से निकलकर अपनी कार मैं बैठ रही थी, जहां उन्हें मीडिया ने घेर लिया। निक्की ने मीडिया से पूछा कि वो कैसी लग रही हैं? इस पर कुछ मीडियाकर्मियों ने जवाब दिया कि निक्की शॉर्ट्स हेयर में काफी अच्छी लग रहीं हैं। जब निक्की तंबोली से शार्ट हेयर करवाने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हां हाल में ही करवाया क्योंकि गर्मी बहुत ज्यादा हो गयी है। इसके बाद निक्की  मीडिया को बाय बोलकर वहां से निकल गयी। इस दौरान निक्की तंबोली ने पर्पल कलर की स्पोर्ट्स ब्रा के साथ टाइट हाई वेस्ट जैगिंग पहन रखा था। हलके मेकअप और शॉर्ट्स हेयर में वो काफी खूबसूरत और सुपर फ्रेश लग रहीं थी।

निक्की तंबोली ने कहा “हाय गर्मी”

एक्ट्रेस निक्की तंबोली ने हाल ही में मीडिया को बात करते हुए कहा कि गर्मी की वजह से उन्होंने अपने बाल छोटे करवा लिए हैं। आपको बता दें कि, निक्की का शार्ट हेयर लुक उनके फैंस को बहुत पसन्द आ रहा है। लोग उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। बिग बॉस फेम निक्की तंबोली के सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर 3  मिलियन से ज्यादा फॉलोवर हैं। निक्की तंबोली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी लेटेस्ट फोटोज और वीडियोज अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। निक्की तंबोली बिग बॉस के बाद कलर्स पर आने वाले शो खतरों के खिलाड़ी में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आयीं थी। इसके अलावा निक्की भारती सिंह के शो ‘खतरा खतरा’ में भी नजर आई।

डायरेक्टर ने कर दी निक्की की इंसल्ट

कुछ दिनों पहले निक्की तंबोली अपने एक इंटरव्यू की वजह से चर्चा में आ गयी थीं। दरअसल मामला कास्टिंग काउच से जुड़ा था। निक्की ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए उनसे जुड़े कुछ एक्सपीरियंस शेयर किए। निक्की ने बताया कि साउथ में एक फिल्म के सेट पर उनका अपमान किया गया। फिल्म के डायरेक्टर ने उन्हें इतना परेशान और दुखी किया कि वो घर आकर रोती थी। निक्की ने अपने इंटरव्यू में बताया, उनके साथ सेट पर ठीक से व्यवहार तक नहीं किया जाता था और डायरेक्टर सबके सामने निक्की के लिए कहता था कि ‘कहां से आयी है ये यार’

Exit mobile version