नई दिल्ली। टीवी का पॉपुलर शो अनुपमा(Anupama TV Show) पहले हर किसी की पहली पसंद था। शो में वनराज और अनुपमा का कठोर रिश्ता और फिर अनुज का शो में आना, अनुपमा की दूसरी शादी करवाना शो को टॉप पर ले गया था लेकिन बढ़ती कहानी और बार-बार आते लीप(Anupama TV Show Leep) की वजह से दर्शक भी शो से बोर रहे हैं। शो में पुरानी चीजों को रिपीट कर कर के दिखाया जा रहा है। भले ही शो टीआरपी (Anupama TV Show Trp) के मामले में पहले पायदान पर है और वहां से खिसकने का नाम नहीं ले रहा है लेकिन दर्शकों को खुश नहीं कर पा रहा है। शो में कुछ ऐसी चीजें है तो दर्शकों को बोर कर रही हैं, वो क्या है..हम आपको बताते हैं।
अनुपमा का हर बात में रोना और ज्ञान
शो में बार-बार अनुपमा को लंबा-चौड़ा ज्ञान देना दर्शकों को बोर कर रहा है। हर परिस्थिति में समझदारी न दिखाकर हर चीज को अपने ऊपर लेना अनुपमा का धर्म बन गया है। हर परिस्थिति में रोना और सिर्फ उस रोने वाले सेगमेंट पर ही दो दिन तक एपिसोड खींचे जाते हैं। जैसे हाल ही में अनुज और अनुपमा को मिलना था लेकिन दो दिन तक कहानी को बेवजह रोने-धोने में खींचा गया।
अनुज-अनुपमा का मिलन
दर्शक हमेशा से मान यानी अनुज और अनुपमा को साथ देखना चाहते हैं। हालांकि शो में दोनों का अलगाव हो गया है और दोनों मिलने के लिए तड़प रहे हैं। बीच में हैं श्रुति..जो अब दोनों को मिलने नहीं देगी। कहानी में कुछ नया नहीं है..पहले माया ने भी अनुज और अनुपमा को अलग किया था, अब यही काम श्रुति कर रही हैं। शो की कहानी भी अब बोर कर रही हैं।
वनराज का अनुपमा और डिंपी वाला ट्रेक
शो में वनराज का एक ही उद्देश्य बार-बार दिखाया गया है, वो है अनुपमा से नफरत करना। अनुपमा चाहे कितना अच्छा कर ले लेकिन मेकर्स सिर्फ वनराज को अनुपमा के प्रति जहर घोलता दिखाते हैं। दूसरा लीप के पहले से लेकर बाद तक में डिंपी की परिस्थिति में कोई बदलाव नहीं है। उसे दूसरी अनुपमा बनाकर रख दिया है। जो पहले वनराज अनुपमा के साथ करता है, आज वो डिंपी के साथ कर रहा है।