News Room Post

Kangana Ranaut: ‘पहले कबूतर छोड़े जाते थे, आज हम चीते लेकर आए हैं..’ बिना नाम लिए कंगना ने साधा कांग्रेस पर निशाना, फोटो शेयर कही बड़ी बात

kangna.jpg2

नई दिल्ली। कल देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया और राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक ने सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी थी। बॉलीवुड की क्वीन कंगना ने भी पीएम मोदी को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी भी शेयर की जिसमें वो पीएम मोदी की तारीफ करती दिखी और साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस पर निशाना भी साधा। अब कंगना का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कांग्रेस का उड़ाया मजाक

दरअसल कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पीएम मोदी का एक वीडियो शेयर की थी। वीडियो में पीएम मोदी कहते हैं कि  ‘पहले कबूतर छोड़े जाते थे, आज हम चीते लेकर आए हैं।’ इस वीडियो पर टेक्स्ट लिखते हुए कंगना ने लिखा- ‘हा हा हा…आप अपनी जिंदगी के  अच्छे राइटर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं..क्यों न इसे ब्लाकबस्टर बना दिया जाए..बात को समझने के लिए अगली स्टोरी देखें। ‘ इसके साथ ही कंगना ने एक और स्टोरी शेयर की जिसमें देश के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की कबूतर छोड़ते हुए फोटो थी और नीचे की तरफ पीएम मोदी की चीतों को पिंजरे से बाहर निकालते हुए फोटो थी। भले ही कंगना ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू कबूतर छोड़ते हुए फोटो लगाकर कांग्रेस पर जरूर हमला बोला है। उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पीएम मोदी की जमकर तारीफ

इससे पहले कंगना ने पीएम मोदी को बधाई दी और लिखा-शानदार पीएम को जन्मदिन मुबारक…। बचपन की शुरुआत चाय बेचने से लेकर अब एक शक्तिशाली इंसान बनने तक की यात्रा अद्भुत है। मैं हमेशा आपके लंबे जीवन की कामना करती हूं…आप   कृष्ण की तरह, गांधी की तरह, राम की तरह आप अमर रहे। आपका शासन हमेशा रहे और आपकी विरासत ऐसे ही बढ़ती रहे। आप मेरे लिए अवतार हैं…आपको देश के पीएम के तौर पर पाकर मैं खुद को धन्य महसूस करती हूं।

Exit mobile version