News Room Post

Poonam Pandey B’day: विवादों में रहकर खूब कमाया नाम, पूनम पांडे को गूगल भी कर चुका है बैन, जन्मदिन पर जानिए उनके विवादित किस्से

poonam pandey

नई दिल्ली। अपनी बोल्ड तस्वीरों, फोटो और बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली पूनम पांडे इन दिनों कंगना रनौत के रिएलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) में कैद हैं। दरअसल, आज पूनम पांडे के लिए बेहद ही खास दिन है। बता दें कि एक्ट्रेस आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहीं हैं। पूनम पांडे कंगना की लॉक अप में कई ऐसे खुलासे कर चुकी हैं, जिनसे लोगों के होश उड़ गए हैं। एक्ट्रेस की लाइफ के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे, मगर क्या आप जानते हैं कि पूनम पांडे की हरकतों के चलते खुद गूगल उन्हें बैन कर चुका है। इस खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।  अब आप वो भी जान लीजिए की गूगल ने ऐसा कदम क्यों उठाया?

इस वजह से गूगल ने किया था बैन

पूनम पांडे एक के बाद एक कई कंट्रोवर्सी का शिकार हो चुकी हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और ज्यादातर सेमी न्यूड तस्वीरें शेयर करती हैं। पूनम पांडे ने छह साल पहले अपना एक बोल्ड कंटेट वाला ऐप लॉन्च किया था। ऐप में एक्ट्रेस ने ऐसी तस्वीरें और वीडियो डाले थे जिन्हें गूगल ने आपत्तिजनक करार दिया। देखते ही देखते इस एप को लेकर खूब विवाद होने लगा। जिसके बाद इसपर गूगल ने कड़ा एक्शन लेते हुए इसे प्ले स्टोर से हटा दिया गया। विवादास्पद बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वालीं पूनम ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “जिस तरह की प्रतिक्रिया मुझे मिली है, उससे मैं बहुत खुश हूं। 15 मिनट से भी कम समय में 15,000 एप डाउनलोड किए गए हैं।”

 

पूनम पांडे पहली बार साल 2011 में चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने भारत के वर्ल्ड कप जीतने पर न्यूड होने की बात कही थी। हालांकि, बीसीसीआई ने उन्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं दी थी। एक्ट्रेस अपनी हॉट अदाओं की वजह से भी चर्चा में रहती हैं। लेकिन, उन्होंने हंगामा तब कर दिया था, जब सोशल मीडिया पर उन्होंने बाथरुम में डांस करते हुए वीडियो लीक किया था। यूट्यूब ने बाद में इस वीडियो को ब्लॉक कर दिया था। पूनम पांडे अपनी इस हरकत की वजह से भी खूब चर्चा में रही थीं।

Exit mobile version