News Room Post

Ekta Kapoor: एकता कपूर ने बढ़ाया देश का मान, इस बड़े अवार्ड को पाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं टीवी क्वीन

नई दिल्ली। भारत की टीवी क़्वीन और मशहूर प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स की को-फाउंडर एकता कपूर को 2023 इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट अवार्ड प्रदान किया जाएगा। इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज के प्रेसिडेंट और सीईओ ब्रूस एल पैसनर ने इस अवार्ड के लिए एकता कपूर के नाम की घोषणा की है। एकता कपूर को एकेडमी की तरफ से 20 नवंबर, 2023 को न्यूयॉर्क शहर में होने वाले 51वें इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स गाला में इस स्पेशल एमी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

पैसनर ने कहा- ‘एकता कपूर ने टेलीविजन कंटेंट इंडस्ट्री में मार्केट नेतृत्व के साथ बालाजी को भारत के अग्रणी मनोरंजन खिलाड़ियों में से एक बना दिया है, जो अपनी लंबे समय से चल रही सीरीज और ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ भारत और साउथ एशिया में बड़े पैमाने पर दर्शकों तक पहुंच रहा है।’ आगे उन्होंने कहा- ‘हम अपने डायरेक्टोरेट अवार्ड के साथ टेलीविजन इंडस्ट्री पर उनके उल्लेखनीय करियर और प्रभाव को सम्मानित करने के लिए उत्सुक हैं।’

आपको बता दें कि, एकता कपूर ने साल 1994 में अपने पेरेंट्स के साथ बालाजी की शुरुआत की थी। एकता टीवी इंडस्ट्री की सबसे सफल हस्ती रही हैं। एकता के बालाजी बैनर के तले 17,000 घंटे से अधिक टेलीविजन और 45 फिल्मों को प्रोड्यूस और क्रिएट किया जा चुका है। यही नहीं एकता की बालाजी ने देश के पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म में से एक, ऑल्ट को भी लॉन्च किया था।

एकता कपूर ने एमी स्पेशल अवार्ड मिलने पर अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा- ‘अवार्ड के लिए शुक्रिया। ये अवॉर्ड मेरे दिल में एक खास जगह रखता है, क्योंकि यह एक ऐसी यात्रा का प्रतीक है जो केवल काम से आगे जाती है। यह मेरे पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ का एक अहम पहलू है।’ एकता ने आगे कहा- ‘इस प्रतिष्ठित मंच के जरिए ग्लोबल मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना एक अविश्वसनीय सम्मान है। टेलीविजन ने मुझे अपनी पहचान खोजने में मदद करने में अहम भूमिका निभाई है, खासकर एक महिला के रूप में जो महिलाओं के लिए कहानियां बनाने का काम करती है। यह पुरस्कार मुझे इंटरनेशनल लेवल पर उनका और हमारी साझा उपलब्धियों का प्रतिनिधित्व करने की अनुमति देता है।’

Exit mobile version