News Room Post

Happy Birthday Ekta Kapoor: एकता कपूर हुईं 46 साल की, पापा की एक शर्त की वजह से आज तक हैं कुंवारी, जानें उनके दिलचस्प किस्से

नई दिल्ली। ‘टीवी क्वीन’ कही जाने वाली एकता कपूर (Ekta Kapoor) 7 जून को अपना 46वां बर्थडे मना रही हैं। बॉलीवुड एक्टर जीतेंद्र और शोभा कपूर की बेटी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। उन्होंने छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड तक खूब नाम कमाया है। एकता एक सक्सेसफुल डायरेक्टर, स्क्रिप्ट राइटर और प्रोड्यूसर हैं। उनके जन्मदिन के खास मौके पर उन्हें देश और दुनिया से बधाई मिल रही है।

एकता और शोभा कपूर बालाजी टेलीफिल्म्स की पार्टनर भी हैं। एकता को पिता से आर्थिक मदद मिलने के बाद उन्होंने टीवी सीरियल्स का निर्माण करना शुरू कर दिया। एकता ने 19 साल की छोटी उम्र से ही अपने करियर की शुरुआत की थी। जन्मदिन के मौके पर जानें उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से-

कई सितारों की गॉड मदर हैं एकता

इंडस्ट्री में जैसे गॉड फादर होते हैं वैसे ही एकता कपूर कई कलाकारों की गॉड मदर कही जाती हैं। विद्या बालन से लेकर सुशांत सिंह राजपूत जैसे बड़े कलाकारों को एकता ने ही ब्रेक दिया था। आज उनके सीरियल में काम कर चुके कई एक्टर-एक्ट्रेस बॉलीवुड में नाम कमा रहे हैं। इतना ही नहीं टीवी के सबसे महंगे स्टार्स में से एक राम कपूर को भी असली पहचान एकता कपूर के सीरियल से जुड़कर मिली थी।

मां शोभा कपूर के साथ मिलकर सारा बिजनेस संभालती हैं एकता

अपनी मां शोभा कपूर के साथ मिलकर एकता सारा बिजनेस संभालती हैं। एकता अब तक करीब 40 टीवी सीरियल बना चुकी हैं। साथ ही वो कई फिल्में भी बना चुकी हैं। इतना ही नहीं एकता ने बदलते जमाने के साथ कदम मिला कर डिजीटल प्लेटफॉर्म पर भी अपना कब्जा कर लिया।

एकता ने सीरियल के अलावा शानदार फिल्में भी बनाई

एकता ने फिल्म ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने खुद कई फिल्मों का निर्देशन भी किया। एकता की अच्छी फिल्मों में ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’, ‘लव सेक्स और धोखा’, ‘वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘रागिनी एमएमएस’, ‘शोर इन द सिटी’, ‘क्या कूल हैं हम’ का नाम शामिल है। एकता कपूर अपने भाई एक्टर तुषार को लेकर भी कई फिल्में बना चुकी हैं। लेकिन तुषार से ज्यादा एकता ने बॉलीवुड में नाम कमा लिया है।

कई अवार्ड कर चुकी हैं अपने नाम

एकता को एशिया वीक मैगजीन में ‘एशिया के सर्वाधिक शक्तिशाली कम्युनिकेटर्स’ के रूप में चुना गया था। अपनी सफलता के लिए उन्हें भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार, इंडियन टेली अवार्ड्स, कलाकार पुरस्कार, एशियाई टेलीविजन अवार्ड से नवाजा जा चुका है।

पापा की इस शर्त की वजह से आज भी कुंवारी हैं एकता

एकता कपूर आज भी कुंवारी हैं। उन्होंने किसी से शादी नहीं की। इस बारे में एक बार उन्होंने बात करते हुए कहा था कि पापा की एक शर्त की वजह से उन्होंने अब तक शादी नहीं की। वरना वो तो 22 साल की उम्र में ही शादी कर घर बसाना चाहती थीं। बकौल एकता, ‘जब मैं 17 साल की थी, तब मेरे पिता ने कहा था कि या तो शादी कर लो या फिर पार्टी करने की बजाय काम करो, जैसा कि मैं चाहता हूं।” उन्होंने मुझे कहा कि वो मुझे पॉकेट मनी के अलावा और कुछ नहीं देंगे। इसलिए पैसा कमाने के लिए मैंने एक एड एजेंसी में काम करना शुरू कर दिया था।

सेरोगेसी के जरिए बनीं मां

हालांकि एकता ने शादी तो नहीं की लेकिन आज वो दो बच्चों की मां जरूर हैं। एकता सेरोगेसी के जरिए साल 2019 में मां बनीं थीं। उन्होंने अपने पिता के नाम पर बेटा का नाम रवि कपूर रखा।

Exit mobile version