News Room Post

Ekta Kapoor: एकता कपूर का 48वां जन्मदिन आज, आखिर क्यों पिता जितेन्द्र के सेट पर बैन थी बेटी की एंट्री

नई दिल्ली। एकता कपूर जिन्होंने कई एक्ट्रेसेस की किस्मत को रातों रात चमका दिया। कई टीवी की ऐसी बहुओं हैं, जिनको सीरियल में लेकर एकता कपूर ने उनहें करियर की सीढ़ियों में चढ़ा दिया। टीवी की क्वीन होने के साथ-साथ एकता ने फिल्में भी बनाई है। एकता एक भारतीय टेलीविजन निर्माता, फिल्म निर्माता और निर्देशक हैं जो हिंदी सिनेमा और टीवी में काम करती हैं। एकता कपूर बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की संयुक्त प्रबंध निदेशक और रचनात्मक प्रमुख थी, जिसे 1994 में स्थापित किया गया था। एकता कपूर आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही है। आइए इनके 48वें जन्मदिन पर जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

एकता के पिता उन्हें सेट पर ले जाने से डरते थे

एकता कपूर का जन्म 07 जून 1975 को मुम्बई में हुआ था। इनके पिता जितेन्द्र जो कि बॉलीवुड के शानदार अभिनेता है वहीं मां शोभा कपूर शानदार प्रोड्यूसर है। पिता का फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने की वजह से एकता को भी फिल्मों में काफी दिलचस्पी आने लगी। एकता अपने पिता की बहुत लाडली है, और एकता को भी अपने पिता से काफी प्यार है। यही कारण है कि जितेन्द्र, एकता को अपने सेट पर नहीं ले जाते थे क्योंकि उनको डर था कि कहीं एकता उनके पिता को किसी और हीरोइन के साथ रोमांस करता देख उन पर हमला ना कर दें।

एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट

वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो ऑल्ट बालाजी में एकता और उनकी मां दोनों मालकिन थी। लेकिन कुछ समय पहले एकता ने और उनकी मां ने इस पद से इस्तीफा दे दिया। इस बात की जानकारी खुद एकता ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी। एकता ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा था कि एकता ने कैप्शन में लिखा कि गुड लक टीम…हमेशा आपकी पोस्ट साझा करेंगे और किसी भी आवश्यक सहायता को उधार देंगे !!! आइए नए प्रबंधन का स्वागत करें। एकता के इस पोस्ट के बाद से ही इंटरनेट पर कोहगराम मच गया था।

Exit mobile version