News Room Post

Elvish Yadav Won Big Boss OTT-2: एल्विस यादव ने बिग बॉस जीत रच दिया इतिहास, फैंस ने लुटाया जमकर प्यार..बिग बॉस में पहली बार जीता कोई वाइल्ड कार्ड

Elvish Yadav Won Big Boss OTT-2: ग्रैंड फिनाले का मजा अविनाश सचदेव और फलक नाज ने बढ़ा दिया, जिन्होंने स्टेज पर धमाकेदार डांस किया। इसके अलावा पूजा भट्ट और बेबिका का भी फेस-ऑफ देखा गया।

नई दिल्ली। लीजिए इंतजार खत्म। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को उसका विजेता मिल गया है। इस बार बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का खिताब एल्विस यादव के सिर सजा है। एल्विस यादव को विजेता के तौर पर 25 लाख रुपये और बिग बॉस की चमचाती ट्रॉफी मिली है। 4 फाइनालिस्ट को पीछे छोड़ते हुए एल्विस यादव ने विजेता का ताज अपने सिर सजाया है।

खबर सामने आने के बाद से ही फैंस काफी खुश हैं और लगातार एल्विस यादव पर सोशल मीडिया के जरिए अपना प्यार बरसा रहे हैं। फैंस को पहले से ही कही न कही इस बात अंदाजा था कि शो की ट्रॉफी एल्विस ही लेकर जाएगा।

सुबह से वोटिंग में आगे रहे अभिषेक मल्हान, लेकिन एल्विस ने जीता खिताब

ग्रैंड फिनाले का मजा अविनाश सचदेव और फलक नाज ने बढ़ा दिया, जिन्होंने स्टेज पर धमाकेदार डांस किया। इसके अलावा पूजा भट्ट और बेबिका का भी फेस-ऑफ देखा गया। बाकी की कसर टोनी कक्कड़ और असीस कौर ने अपनी परफार्मेंस से पूरी कर दी। वाकई शो का ग्रैंड फिनाले काफी अच्छा हुआ है। गौरतलब है कि बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 17 जून से शुरू हुआ था और आज 14 अगस्त को समाप्त हो गया है।


शो पहले ही खत्म होने वाला था लेकिन टीआरपी को देखते हुए शो को कुछ हफ्तों के लिए आगे बढ़ा दिया गया। शो के पांच फाइनालिस्ट में पूजा भट्ट, बेबिका धुर्वे, मनीषा रानी, अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव का नाम शामिल था। सुबह से ही अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव के बीच कांटे की टक्कर देखी गई थी, हालांकि सभी को पीछे छोड़ते हुए एल्विस ने शो की ट्रॉफी अपने नाम की है।

Exit mobile version