News Room Post

Elvish Yadav Arrest: एल्विश यादव गिरफ्तार, सांपों का जहर बेचने के मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन

नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। एल्विश को पुलिस ने सांपों के जहर के मामले में हिरासत में लिया है। बता दें कि इससे पहले एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम और गाजियाबाद में FIR दर्ज की गई थी। पुलिस ने बताया कि एल्विश को अरेस्ट कर लिया गया है और नोएडा के सर्फाबाद गांव स्थित एक फार्म हाउस में एल्विश को पूछताछ के लिए ले जाया गया है।

क्या है मामला?

गौरतलब है कि, पिछले साल 8 नवंबर को नोएडा पुलिस ने एक रेव पार्टी में रेड की थी। इस कार्रवाई में पुलिस को इस पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल की बात पता चली, साथ ही पुलिस को यहां से 20 MM सांप के जहर के साथ 9 जहरीले सांप भी मिले, जिसमें 5 कोबरा, एक अजगर, दो दोमुंहा सांप और एक रैट स्नेक शामिल थे। मौके से पुलिस ने 5 आरोपियों राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि एल्विश यादव की पार्टी में वे सांप और सांप के जहर की सप्लाई किया करते थे। जिसके बाद पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।

एल्विश यादव ने दी थी सफाई

हालांकि एल्विश यादव ने हमेशा इन आरोपों का खंडन किया और बेबुनियाद बताया। यूट्यूबर ने रेव पार्टी में सांपों के जहर के इस्तेमाल मामले में फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद 13 मिनट 34 सेकंड का एक वीडियो शेयर कर इस पूरे मामले से अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा था कि नोएडा में हुई रेव पार्टी के समय वह मुंबई में थे और उनका इस केस से कोई लेना-देना नहीं है। एल्विश ने अपनी वीडियो में कहा था कि- ”यूपी पुलिस और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन करना चाहता हूं कि इस चीज में अगर मेरे खिलाफ 1% भी आरोप साबित हुए, तो मैं जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं। मैं सबसे कहना चाहता हूं कि प्लीज बिना किसी सबूत के मेरा नाम खराब करने की कोशिश ना करें। मेरा दूर-दूर तक इससे कोई वास्ता नहीं है।” लेकिन अब इस मामले में एल्विश की गिरफ्तारी ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है।

Exit mobile version