नई दिल्ली। एल्विश यादव को राजस्थान की कोटा पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया और इसके बाद उन्हें छोड़ दिया। बता दें कि एल्विश पर रेव पार्टी और विषैले सांपों के विष का इस्तेमाल करने का आरोप है। पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं के तहत मामला भी दर्ज किया है। अब तक इस मामले में संलिप्त पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। उधऱ, एल्विश की भी तलाश थी, लेकिन अब जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक, कोटा पुलिस ने उन्हें पक़ड़ा और इसके बाद छोड़ दिया। वहीं, राजस्थान पुलिस ने अपनी इस कार्रवाई की जानकारी नोएडा पुलिस को दे दी है। अब देखना होगा कि आगामी दिनों में इस पूरे मामले में पुलिस का क्या रुख रहता है।
उधर, एल्विश भी अपने ऊपर लगे गंभीर आरोपों के बाद आक्रमक मुद्रा में नजर आ रहे हैं। उनका दो टूक कहना है कि उन पर लगे आरोप उनकी छवि को धूमिल करने के मकसद से लगाए गए हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर एल्विश के फैंस का कहना है कि कुछ लोग उनकी सफलता को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं, लिहाजा इसी ताक में बैठे हुए हैं कि कैसे भी करके उन्हें नीचा गिराया जाए। इसके अलावा एल्विश ने बीजेपी सांसद मेनका गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराने का ऐलान कर दिया है। दरअसल, मेनका गांधी के संगठन पीएफए ने ही एल्विश पर विषैले सांपों के विष का इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाया था, लेकिन ए्ल्विश ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।
वहीं, बात अगर मेनका गांधी की करें, तो यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब उन्हें मानहानि मामले का सामना करना पड़ रहा हो, बल्कि इससे पहले उन्हें इस्कॉन मंदिर की ओर से भी 100 करोड़ रुपए का मानहानि का नोटिस भेजा गया था।
We Support ElvishYadav#एलविश_नहीं_ये_आंधी_है
— Nishant (@Ft_Nishant_) November 4, 2023
दरअसल, मेनका ने इस्कॉन के संचालकों पर गायों की तस्करी करने का आरोप लगाया था, जिसके जवाब में बीजेपी सांसद को मानहानि का नोटिस भेज गया गया था। वहीं, अब एल्विश प्रकरण में जिस तरह की भूमिका मेनका गांधी ने की है, उसे लेकर चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।
Clarification: @ElvishYadav was not arrested, but was taken in for questioning by the police@ZeeNews and other news channel spreading fake news that #ElvishaYadav is arrested just to gain some TRP
Shame on news channels #Shameonmanekagandhi#एलविश_नहीं_ये_आंधी_है pic.twitter.com/I2N8c7NOvu— 𝕏𝐎𝐍𝐄🚩 (@iam_Excobar) November 4, 2023