News Room Post

Admit Card: इमरान हाशमी और सनी लियोनी को लड़के ने एडमिट कार्ड में बताया मां-बाप, एक्टर ने ली चुटकी

Emraan Hashmi & Sunny Leone

नई दिल्ली। आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र में फिल्मी कलाकारों को तस्वीरों से पहले ही सनसनी मच गई थी। कई जगहों पर मतदाता सूची में इन कलाकारों की तस्वीरें सामने आ चुकी थी। लेकिन अब जो हुआ है वह अपने आप में खास है। हुआ ये कि एक छात्र के एडमिट कार्ड पर इमरान हाशमी और सनी लियोनी को माता-पिता के रूप में दर्शाया गया है जिसके बाद यह एडमिट कार्ड वायरल हो गया। इस मामले में इमरान हाशमी ने चुटकी भी ली है।

आपको बता दें कि इस तरह की शरारत छात्र कई बार करते हैं लेकिन यह शरारत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इसे मीडिया में खूब सुर्खियां मिल रही हैं। किस्सा बिहार का है, जहां एक कॉलेज छात्र ने एक ऐसी ही शरारतपूर्ण हरकत की है। इस शरारतपूर्ण हरकत के बारे में जब आप जानेंगे तो आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। बिहार के रहनेवाले 20 साल के इस कॉलेज में पढ़ाई करनेवाले लड़के ने अपने माता-पिता के नाम की जगह बॉलीवुड के कलाकार का नाम भर दिया। यही नाम उसके एडमिट कार्ड पर भी लिखकर आ गया। जिसके बाद यह वायरल हो गया।

भीम राव आंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी के इस छात्र ने अपने एडमिट कार्ड में माता-पिता के नाम की जगह इमरान हाशमी और सनी लियोनी का नाम भर दिया। इसे देखकर यूनिवर्सिटी अथॉरिटी के लोग भी दंग रह गए। बीए सेकंड ईयर में पढ़ रहे इस छात्र का नाम कुंदन कुमार है और ये भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले धनराज महतो कॉलेज में पढ़ता है।

जब ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो इस पर इमरान हाशमी ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस शरारत पर चुटकी ली। उन्होंने इस वायरल खबर पर चुटकी लेते हुए कहा कि मैं कसम खाकर कह रहा हूं, ये मेरा नहीं है।


वहीं छात्र के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के उद्देश्य से यूनिवर्सिटी ने इसके जांच के आदेश दिए हैं।

इससे पहले कोलकाता में कॉलेज की वेबसाइट पर सनी लियोनी टॉपर, बवाल मचने पर अधिकारी ने दी सफाई

कोलकाता (Kolkata) के एक कॉलेज (College) में ऑनलाइन ऐडमिशन प्रक्रिया (Online admission process) में बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) के नाम पर बवाल मच गया। दरअसल, बीए में प्रवेश के लिए जारी पहली मेरिट लिस्ट में सबसे ऊपर सनी लियोनी का नाम दिया गया। यह सब आशुतोष कॉलेज की बीए में प्रवेश के लिए जारी की गई लिस्ट में हुआ, जो वेबसाइट पर थी।

कॉलेज की वेबसाइट पर शेयर की गई सूची में नाम के साथ एप्लीकेशन आईडी और रोल नंबर भी थे। लिस्ट में सनी को कक्षा 12 बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ चार विषयों में 400 या पूर्ण अंक दिए गए हैं। जिसके बाद इस मामले पर बवाल मच गया।

मामले पर अधिकारी की सफाई

इस बारे में कॉलेज के एक अधिकारी का कहना है कि यह किसी की शरारत है। उन्होंने कहा, ‘यह शरारत का काम है, क्योंकि किसी ने जानबूझकर लियोनी के नाम को टाइप करने के लिए गलत आवेदन भेजा। हमने संबंधित विभाग से इसे सही करने के लिए कहा है। हम इस घटना की जांच भी करेंगे।’

इस घटना से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं। साथ ही प्रशासन की किरकिरी भी हुई।

सनी लियोनी और नेहा कक्कड़ के बाद कार्टून कैरेक्टर Shinchan का नाम कॉलेज भी की मेरिट लिस्ट में दिखा

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) और सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के बाद अब जापानी कार्टून कैरेक्टर शिनचेन नोहरा (Shinchan Nohara) का नाम पश्चिम बंगाल (West Bengal) के एक कॉलेज की मेरिट लिस्ट (College Merit List) में दिखाई दिया। शिनचेन का नाम मेरिट सूची में आने के बाद मामले ने तूल पकड़ा और फिर कॉलेज की वेबसाइट से यह नाम हटाया गया।

इस संदर्भ में एक अधिकारी ने कहा कि शिनचान नोहरा का नाम उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी कॉलेज की बीएससी (ऑनर्स) की मेरिट सूची में सबसे ऊपर था। कॉलेज की तरफ से कहा गया है कि जानकारी मिलते ही इस नाम को तुरंत हटा दिया गया और एक ताजा सूची कॉलेज की वेबसाइट पर डाल दी गई है। हमने इस घटना के बाद पुलिस शिकायत दर्ज की है क्योंकि यह शरारती तत्वों का काम था।

आपको बता दें कि ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी ऐसी चूक हो चुकी है जब गायक नेहा कक्कड़ का नाम मालदा के मणिकचक कॉलेज के बीए अंग्रेजी (ऑनर्स) की मेरिट लिस्ट में आया था। इसके अलावा सनी लियोनी का नाम तीन कॉलेज के मेरिट लिस्ट में आया था। इसके बाद इन सभी कॉलेज ने पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी।

Exit mobile version