News Room Post

Tanushree Dutta: अच्छे किसर नहीं हैं इमरान हाशमी…!,  तनुश्री दत्ता ने उठाए एक्टर की Kissing स्किल पर सवाल

Tanushree Dutta: तनुश्री ने इस बात का खुलासा किया कि जो किसिंग सीन इमरान के साथ फिल्म के लिए शूट किया था, उसे फिल्म से हटा दिया गया। बता दें कि इमरान हाशमी और एक्ट्रेस ने साथ में आशिक बनाया आपने (2005), चॉकलेट: डीप डार्क सीक्रेट्स (2005), और गुड बॉय, बैड बॉय (2007) जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

नई दिल्ली। नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाने वाली तनुश्री दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार एक्ट्रेस किसी विवाद को लेकर नहीं बल्कि किसिंग सीन को लेकर चर्चा में आई हैं। एक्ट्रेस ने सीरियल किसर इमरान हाशमी के किसिंग टैलेंट पर सवाल उठाए हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि इमरान एक बेहतरीन किसर नहीं है। स्टेटमेंट देने के बाद एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर छा गई हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने आखिर क्या-क्या कहा है।

सहज किसर नहीं हैं इमरान

तनुश्री दत्ता और इमरान हाशमी ने साथ में 2005 की फिल्म आशिक बनाया आपने में काम किया था। ये फिल्म तनुश्री दत्ता की डेब्यू फिल्म थी और इसी फिल्म से एक्ट्रेस को पहचान मिली थी। इसी फिल्म में एक्ट्रेस ने इमरान के साथ काफी इंटीमेट सीन्स दिए थे, जो फिल्म से ज्यादा चर्चा में रहे थे। अब एक्ट्रेस ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि इमरान बहुत कंफर्टेबल किसर नहीं हैं। वो किसिंग के वक्त असहजता नहीं लाते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हम दोनों ने बहुत सारी फिल्मों में साथ काम किया है और वो बहुत अच्छे एक्टर हैं लेकिन मुझे लगता है कि हम दोनों के बीच ही कोई केमिस्ट्री नहीं है…।हम दोनों को फिल्म चॉकलेट के लिए किसिंग सीन किया था और पहली बार उनके साथ किसिंग सीन मेरे लिए अजीब था..हां लेकिन दूसरी बार असहजता कम हो गई..। भले ही इंडस्ट्री में उनकी किसर-बॉय वाली इमेज है लेकिन मुझे वो सहज किसर नहीं लगते हैं।

फिल्म से हटा दिया गया सीन

तनुश्री ने इस बात का खुलासा किया कि जो किसिंग सीन इमरान के साथ फिल्म के लिए शूट किया था, उसे फिल्म से हटा दिया गया। बता दें कि इमरान हाशमी और एक्ट्रेस ने साथ में आशिक बनाया आपने (2005), चॉकलेट: डीप डार्क सीक्रेट्स (2005), और गुड बॉय, बैड बॉय (2007) जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। काम की बात करें तो फिलहाल एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया से दूर हैं और निजता के साथ अपना जीवन बिता रही हैं। हालांकि नाना पाटेकर को लेकर किए अपने सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से वो सुर्खियों में आईं थी। उन्होंने नाना पाटेकर पर जान से मरवाने का आरोप लगाया था।

Exit mobile version