नई दिल्ली। बड़े पर्दे के साथ-साथ इमरान हाशमी ओटीटी पर भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं। एक्टर की शो टाइम सीरीज फैंस को खूब भा रही है, जिसमें बॉलीवुड की रंगीन दुनिया का काला सच दिखाया गया है। एक्टर सलमान खान और कैटरीना कैफ की टाइगर 3 का हिस्सा भी रहें। अपने करियर में इमरान हाशमी ने कई फिल्मों में काम किया और करोड़ों की संपत्ति बना ली। इसके अलावा एक्टर लग्जरी गाड़ियों के भी शौकीन हैं। तो चलिए जानते हैं कि इमरान हाशमी कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।
कितनी है नेट वर्थ
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो एक्टर की कुल संपत्ति 105 करोड़ रुपये है। इसके अलावा फिल्म की फीस और ब्रांड एंडोर्समेंट से मोटी कमाई करते हैं। जबकि महीने और सालाना करोड़ रुपये कमाते हैं।
कितनी है सालाना कमाई
इमरान हाशमी की फीस की बात करें तो एक्टर एक फिल्म का 6 करोड़ रुपये लेते हैं। लेकिन उन्होंने अपनी ओटीटी रिलीज शो टाइम के लिए इस बार 6 से सीधा 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। एक्टर ब्रांड एंडोर्समेंट से 2 करोड़ रुपये लेते हैं और एक साथ कई ब्रांड को एंडोर्स करते हैं। महीने की कमाई की बात करें तो एक्टर महीने का 1 करोड़ और सालाना तकरीबन 10 करोड़ कमाते हैं।
करोड़ का घर और प्रॉपर्टी में करते हैं निवेश
जीक्यू की रिपोर्ट की मानें तो एक्टर के पास बंगले के साथ-साथ पेंटहाउस भी है। एक्टर के पास बांद्रा में 4 बीएचके अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 16 करोड़ है। जबकि गोवा में पेंटहाउस भी है, जिसकी कीमत करोड़ों में हैं। एक्टर ने देश के अलग-अलग राज्यों में प्रॉपर्टी निवेश भी किया है।
रॉयल कारों का रखते हैं कलेक्शन
इमरान हाशमी के पास कई शानदार कारें हैं। एक्टर के पास लेम्बोर्गिनी हुराकन है जिसकी कीमत 3.2 करोड़ रुपये है। इसके अलावा मर्सिडीज मेबैक एस560 और ऑडी ए8 एल भी है, जिनकी कीमत 2.57 करोड़ रु और 1.88 करोड़ रुपये है। एक्टर के पास 2.39 करोड़ रुपये की रेंज रोवर वोग भी है।