News Room Post

खुद को भूखा रखना पसंद करते हैं जूड लॉ

जूड लॉ ने कहा, "मुझे अपने खाने पर प्रतिबंध लगाना अच्छा लगता है जिसके तहत मैं वाकई में खुद को भूखा रखता हूं और सिर्फ पानी पीता हूं व दाल और सब्जियां लेता हूं।

नई दिल्ली। अभिनेता जूड लॉ का कहना है कि उन्हें खुद को भूखा रखना पसंद है ताकि वह दावतों का जमकर लुत्फ उठा सकें। फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, वल्चर मैग्जीन को दिए एक साक्षात्कार में अभिनेता ने इस बात का खुलासा किया कि वह अक्सर ऐसी डायट में रहते हैं जिसमें वह सिर्फ दोपहर के बारह बजे से रात के आठ बजे तक के बीच में ही खाते हैं।

उन्होंने कहा, “मुझे अपने खाने पर प्रतिबंध लगाना अच्छा लगता है जिसके तहत मैं वाकई में खुद को भूखा रखता हूं और सिर्फ पानी पीता हूं व दाल और सब्जियां लेता हूं। इसके बाद मुझे शानदार दावतों का लुफ्त उठाना अच्छा लगता है जिसमें मैं तरह-तरह के भोजन और वाइन का जमकर आनंद लेता हूं। मेरा यह मानना रहता है कि हम तो यहां बस एक बार ही आते हैं, है ना?”

Exit mobile version