News Room Post

PM Modi: पीएम मोदी के सपोर्ट में उतरा बॉलीवुड का पूरा कुनबा, लक्षद्वीप टूरिज्म पर कही ये बात

नई दिल्ली। तो साहब इसे कहते हैं एकजुटता!, आप दुनिया के किसी भी मल्क के हों, लेकिन अगर आप हमारे प्रधानमंत्री के संदर्भ में किसी भी प्रकार की अशोभनीय टिप्पणी करेंगे, तो आपकी ढंग से मजम्मत हो जाएगी। जैसा कि अभी मरियम शिउना की हो रही है। जी हां…वही मरियम साहिबा, जिन्होंने अभी हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लक्षद्वीप यात्रा को लेकर अपनी घटिया सोच की नुमाइश की है, जिसे लेकर अब उन्हें अपने ही लोगों के कहर का शिकार होना पड़ रहा है। उनके अपने ही लोगों ने उनका साथ छोड़ दिया है। उनके अपने ही लोग अब मरियम को गलत ठहरा रहे हैं। इतना ही नहीं, पीएम मोदी पर अभद्र टिप्णणी करने की वजह से मरियम और उनके दो साथी मंत्रियों को बर्खास्त तक कर दिया गया है, जिससे प्रधानमंत्री की वैश्विक स्वीकार्यता साफ जाहिर होती है। उधर, भारत में भी इस पूरे मुद्दे को लेकर सियासी ज्वार उठ चुका है।

माले स्थित भारतीय उच्चायुक्त ने मालदीव सरकार से मरियम के बयान की निंदा की और मालदीव सरकार से उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, जो कि अब कर दी गई है। आखिर मरियम ने अपने बयान में ऐसा क्या कहा है। आइए, आगे हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताएंगे, लेकिन आइए उससे पहले जरा आपको बताते हैं कि इस पूरे मुद्दे को लेकर फिल्मी जगत का माहौल कैसा है? सबसे पहले बिना कोई भूमिका रचाए बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने पीएम मोदी का समर्थन किया जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘लक्षद्वीप के सुंदर, स्वच्छ और आश्चर्यजनक समुद्र तटों पर हमारे माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्रभाई मोदी को देखना बहुत अच्छा है, और सबसे अच्छी बात यह है कि ये हमारे भारत में हैं।

वहीं, जॉन अब्राहम ने पीएम मोदी का समर्थन करते हुए कहा कि, ‘अद्भुत भारतीय आतिथ्य, “अतिथि देवो भव” के विचार और विशाल समुद्री जीवन की खोज के साथ। लक्षद्वीप जाने लायक जगह है।

उधर, खतरों के खिलाफ अक्षय कुमार ने कहा कि, ‘मालदीव की प्रमुख सार्वजनिक हस्तियों द्वारा भारतीयों पर घृणित और नस्लवादी टिप्पणियाँ की गईं। आश्चर्य है कि वे ऐसा उस देश में कर रहे हैं जो उन्हें सबसे अधिक संख्या में पर्यटक भेजता है। हम अपने पड़ोसियों के प्रति अच्छे हैं लेकिन हमें ऐसी अकारण नफरत क्यों बर्दाश्त करनी चाहिए? मैंने कई बार मालदीव का दौरा किया है और हमेशा इसकी प्रशंसा की है, लेकिन गरिमा पहले है। आइए हम #भारतीय द्वीपों का अन्वेषण करने का निर्णय लें और अपने स्वयं के पर्यटन का समर्थन करें।

इस तरह कई अन्य बॉलीवुड सेलेब्स ने पीएम मोदी का समर्थन किया है। जिसे लेकर हर कोई हर्ष व्यक्त कर रहा है। बता दें कि बीते पीएम मोदी लक्षद्वीप गए थे और वहां से लोगों को भारतीय पर्यटकों को बढ़ावा देने की अपील की थी। इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने लक्षद्वीप यात्रा से जुड़ी एक या दो नहीं, बल्कि अनेकों तस्वीरें भी साझा की थीं, जिस पर सभी ने मनमोहक प्रतिक्रिया भी दी थी, लेकिन इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि उनके पास लक्षद्वीप जाने का समय है, लेकिन मणिपुर जाने का नहीं है। बहरहाल, इस पूरे मुद्दे को लेकर दोनों देशों के बीच विवाद जारी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version