नई दिल्ली। बी टाउन के किंग खान शाहरुख खान और गौरी खान की जोड़ी को आइडियल जोड़ी कहा जाता है क्योंकि एक्टर हमेशा से अपनी सफलता का श्रेय अपनी पत्नी गौरी खान को देते हैं। एक्टर खुले मंच पर गौरी की तारीफ करने का मौका नहीं छोड़ते हैं। अब एक बार फिर शाहरुख खान ने गौरी की खुलकर तारीफ की और बताया कि कैसे वो घर और अपने काम को एक साथ बैलेंस करती हैं। एक्टर ने ये बातें गौरी खान के बुक लॉन्च के मौके पर कहीं। तो चलिए जानते हैं कि एक्टर ने अपनी लविंग वाइफ के लिए क्या कहा।
गौरी खान ने की अपनी बुक लॉन्च
बीती शाम मुंबई के ताज होटल में गौरी खान का बुक लॉन्च रखा गया। अपनी पत्नी की सफलता में शामिल होने के लिए एक्टर भी पहुंचे, जहां उन्होंने गौरी की अपनी सफलता की चाबी बताया। शाहरुख ने कहा कि मैं और गौरी एक दूसरे को 16 और 18 साल की उम्र जानते हैं। मैं पहले भी एक्टिंग करता था और आज भी वहीं कर रहा हूं लेकिन गौरी ने अपनी हर भूमिका बेहतरीन तरीके से निभाई है। गौरी ने अपने काम की शुरुआत 40 साल की उम्र से की और वो आज सफल है। उन्होंने अपना काम 10 बाई 20 फीट की छोटी सी दुकान से किया। उन्होंने जो पाया है, अपने बलबूते पर पाया है, जो किया है, बिना किसी की मदद के किया है। गौरी की तारीफ करते हुए कि वो हमारे घर में सबसे ज्यादा बिजी कहती है। वो बहुत काम करती हैं और पूछने पर कहती है कि उन्हें काम करने पर संतुष्टि मिलती है।
छोटी उम्र में शुरू कर दी थी डेटिंग
ये बात तो सभी जानते हैं कि 18 साल की उम्र में शाहरुख खान ने गौरी खान को प्रपोज किया था, हालांकि उस वक्त वो एक्टिंग में अपना हाथ आजमा रहे थे। गौरी के परिवार वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे, क्योंकि शाहरुख मुसलमान थे लेकिन दोनों के प्यार को देखकर घरवालों को भी मानना पड़ा था। आज शादी के इतने सालों बाद भी शाहरुख खान गौरी खान की तारीफ करने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं।