नई दिल्ली। भोजपुरी की बोल्ड और क्यूट एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे जितना फिल्मों में सक्रिय रहती हैं, उससे ज्यादा सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो जाता है। आम्रपाली के हर पोस्ट पर फैंस बहुत सारा प्यार लुटाते हैं लेकिन आम्रपाली का दिल अपने फैंस के साथ-साथ कई और भी बसता है, और वो हैं बाबा भोलेनाथ। अब नए साल पर आम्रपाली ने खुद से और बाबा से दोनों से एक वादा किया है। अब वो क्या है…ये हम आपको बताते हैं।
नए साल पर आम्रपाली का संकल्प
आम्रपाली ने सोशल मीडिया पर एक रील पोस्ट की है,जिसमें वो अपने नए साल के प्लान बता रही हैं। रील में कहा जा रहा है- ये दिन,ये महीना ये साल..सब कुछ बदलेगा.. पर वादा है तुझसे..न कभी मैं बदलूंगा, न तेरे लिए मेरा प्यार बदलेगा। इस रील से पता चलता है कि आने वाले साल में आम्रपाली जमकर बाबा की भक्ति करने वाली हैं। ये बात तो सभी जानते हैं कि एक्ट्रेस बाबा की भक्त हैं और जब भी उन्हें मौका मिलता है तो वो देश के अलग-अलग ज्योतिर्लिंग पर माथा टेकने के लिए जाती रहती हैं। एक्ट्रेस को काशी विश्वनाथ टेंपल और बैद्यनाथ टेंपल में बहुत बार देखा गया है।
रखती हैं सोमवार के व्रत
आम्रपाली सावन के व्रत रखने से भी नहीं चूकती हैं। एक्ट्रेस हर बार सावन के 5 सोमवार का व्रत भी रखती हैं। काम की बात करें तो आम्रपाली दुबे का हाल ही में नया गाना बर्बाद रिलीज हुआ है, जिसमें एक्ट्रेस प्यार में धोखा खाकर बर्बाद हो गई हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस की रोजा, सीआईडी बहू और घूंघट वाली सुपरस्टार फिल्म भी आ रही है।