News Room Post

Ananya Pandey: “लोटा पार्टी करने जा रही है..” अनन्या का बाल्टी शेप पर्स देखकर निकली सबकी हंसी, यूजर्स ने उड़ाई खिल्ली

Ananya Pandey:अनन्या पांडे को हाल ही में एक इवेंट में देखा गया, जहां उन्हें ओवरऑल डार्क पिंक आउटफिट में देखा गया। हालांकि सारी लाइमलाइट एक्ट्रेस के अनोखे पर्स ने लूट ली।

नई दिल्ली। बी टाउन एक्ट्रेस अनन्या पांडे किसी न किसी चीज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस पॉजिटिव चीजों से ज्यादा नेगेटिव चीजों के लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं..। कभी अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस तो कभी अपने बयानों को लेकर लोगों के निशाने पर आ ही जाती हैं। अब अनन्या पांडे अपने अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस और पर्स को लेकर सोशल  मीडिया पर छा गई हैं। यूजर्स का कहना है कि एक्ट्रेस पिंक छिपकली जैसी लग रही है। तो चलिए जानते हैं कि सोशल मीडिया पर यूजर्स किस तरह की बातें कर रहे हैं।

अनन्या का पर्स देख छूटी लोगों की हंसी

अनन्या पांडे को हाल ही में एक इवेंट में देखा गया, जहां उन्हें ओवरऑल डार्क पिंक आउटफिट में देखा गया। हालांकि सारी लाइमलाइट एक्ट्रेस के अनोखे पर्स ने लूट ली। अनन्या को एक बाल्टी स्टाइल गोल्डन पर्स के साथ देखा गया। पैपराजी ने सवाल भी किया कि ये बाल्टी है या पर्स। ये सुनकर अनन्या भी कहती हैं- बाल्टी नहीं है ये। एक्ट्रेस का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स भी मजेदार कमेंट्स किए बिना रह नहीं पा रहे हैं।


यूजर्स ने उड़ाया जमकर मजाक

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- दाल तड़के की बाल्टी, जाते हुए दाल भरकर ले जाना। एक दूसरे यूजर ने लिखा- 4 सहेलियों को लेकर लोटा पार्टी करने जा रही है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- बाल्टी को लाने में बहुत स्ट्रगल किया है। एक अन्य ने लिखा- पार्टी में दाल भरने के लिए लाई होगी। वीडियो के नीचे आपको ऐसे तमाम कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करें तो एक्ट्रेस आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल-2 में नजर आने वाली हैं। फिल्म का प्रोमो सामने आ चुका है, अब बस ट्रेलर रिलीज का इंतजार हैं। आखिरी बार एक्ट्रेस को फिल्म लाइगर में देखा गया था, जोकि बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई थी।

Exit mobile version