News Room Post

नसीरुद्दीन शाह के खराब स्वास्थ्य की खबर झूठी, भाई-बेटे ने कहा स्वस्थ हैं अभिनेता

नसीरुद्दीन शाह के भाई जमीरउद्दीन शाह ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा , "वह पूरी तरह से ठीक हैं। ये हमारे दुश्मन हैं जो गलत संदेश फैला रहे हैं। मैं अपने भाई से रोज बात करता हूं और यह खबर झूठी और नुकसानदेह है।"

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की तबीयत खराब होने की बात अचानक सोशल मीडिया पर आने लगी, जिसमें कहा जा रहा था कि अभिनेता नसीरुद्दीन शाह बीमार हैं। इतना ही नहीं यह भी कहा गया कि उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जिसके बाद उनके फैंस परेशान हो गए और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करने लगे।

नसीरुद्दीन शाह के भाई जमीरउद्दीन शाह ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा , “वह पूरी तरह से ठीक हैं। ये हमारे दुश्मन हैं जो गलत संदेश फैला रहे हैं। मैं अपने भाई से रोज बात करता हूं और यह खबर झूठी और नुकसानदेह है।”

उनके खराब स्वास्थ्य को लेकर उड़ी यह अफवाह वाकई गलत निकली। नसीरुद्दीन शाह के बेटे विवान शाह ने इस खबर की पुष्टि की और कहा कि उनके पिता अभिनेता नसीरुद्दीन शाह बिल्कुल स्वस्थ हैं। वह अस्पताल में नहीं बल्कि अपने घर में हैं और पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

विवान शाह ने ट्वीट किया, “सब ठीक है। बाबा एकदम ठीक हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर की जा रही हैं बातें गलत हैं, अफवाह हैं। वो इरफान और चिंटूजी को बहुत याद कर रहे हैं। उन्होंने दोनों परिवारों के लिए अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं। हम सभी दिल से दोनों के लिए दुखी हैं। उनके जाने से अपूरणीय क्षति हुई है।”

Exit mobile version