नई दिल्ली। ये साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए किसी काले साये जैसा है। साल की शुरुआत से ही हम कई दिग्गजों को खो चुके हैं। अब इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड स्टार्स के लिए स्टाइलिश कपड़े डिजाइन करने वाली सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर प्रत्यूषा गरिमेला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई है। प्रत्यूषा गरिमेला का शव उन्हीं के तेलंगाना के बंजारा हिल्स वाले घर में मिला है। बताया जा रहा है कि उनके घर से कार्बन मोनोऑक्साइड सिलेंडर भी पुलिस ने बरामद किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
काफी फेमस थी प्रत्यूषा गरिमेला
बता दें कि सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर प्रत्यूषा गरिमेला 35 साल की थी और उन्होंने बहुत कम उम्र में ही बड़ा नाम कमा लिया था। वो भारत की टॉप 30 फैशन डिजाइनर्स में शुमार थीं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो प्रत्यूषा बीते काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रही थीं और डिप्रेशन को ही उनकी मौत की वजह माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लगाया जा सकता है। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि कार्बन मोनोऑक्साइड गैस की गंध से ही डिजाइनर की मौत हुई है।
डिप्रेशन में थी प्रत्यूषा
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि डिजाइनर के कमरे से मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उन्होंने मौत का जिम्मेदार किसी को भी नहीं ठहराने के लिए कहा है। प्रत्यूषा ने नोट में लिखा- मैं खुद को बहुत अकेला महसूस करती हूं…मैं डिप्रेशन से गुजर रही हूं। इस बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रत्यूषा ने आत्महत्या की है और उसकी वजह डिप्रेशन ही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।