News Room Post

Happy Birthday Guru Randhava: बेहतरीन गाने और अपने गुड लुक्स के लिए फेमस सिंगर गुरु रंधावा का 31वां जन्मदिन आज,साल 2012 से करियर की हुई शुरुआत

नई दिल्ली। बेहतरीन पार्टी गाने और अपने गुड लुक्स के लिए फेमस सिंगर गुरु रंधावा 30 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। पंजाबी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक राज करने वाले गुरु आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। सिंगर गुरु रंधावा का हर एक गाना खूब चर्चा बटोरता है। हालांकि, अपने करियर की शुरुआत में गुरु रंधावा के हाथ असफलता लगी थी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और परिश्रम करते रहे। अब तक वह बॉलीवुड को कई हिट गाने दे चुके हैं। आइए गुरु रंधावा के जन्मदिन पर जानते हैं उनके करियर और लाइफ से जुड़ी कुछ खास और दिलचस्प बातें-

गुरु रंधावा के करियर की शुरुआत

30 अगस्त 1991 में पंजाब के गुरदासपुर जिले में जन्में गुरु रंधावा का पूरा नाम गुरुशरणजोत सिंह रंधावा है। उन्होंने दिल्ली से एमबीए की पढ़ाई कम्पलीट की है। गुरु रंधावा ने पार्टियों और स्टेज शोज में भी गाने से शुरुआत की थी। हालांकि, सही मायने में उन्होंने साल 2012 में अपने करियर की नींव रखी जब उनका पहला गाना ‘सेम गर्ल’ लॉन्च हुआ, तो वह गाना हिट नहीं हुआ था, लेकिन पहली असफलता के बावजूद गुरु रंधावा ने हिम्मत नहीं हारी।

गुरु का वर्कफ्रंट

साल 2013 में गुरु रंधावा अपना दूसरा गाना लेकर आए। उन्होंने खुद की एलबम लांच करने का निर्णय लिया। और इस पहली एलबम का नाम ‘पैग वन’ था। इसके बाद गुरु ने खुद के कई सॉन्ग रिलीज किए लेकिन ये इतने हिट नहीं हो पाए, जो उनके करियर को ऊपर भी ले जा सकते। बताया जाता है कि इस एल्बम को लांच करवाने में गुरु रंधावा के भाई ने उनकी आर्थिक तौर पर सहायता की थी।

Exit mobile version