नई दिल्ली। मशहूर गायक उदित नारायण आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उनके सदाबहार गाने आज भी लोगों के जहन में समाए हुए है। सिंगर की आवाज हर किसी के दिल को छू लेती है। उदित नारायण के गानों को हर जेनरेशन के लोग पसंद करते है। गायक की गिनती बॉलीवुड के उम्दा सिंगरों में होती है। उदित नारायण का जन्मदिन 1 दिसंबर 1955 को सुपौल में हुआ था। सिंगर आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे है। इनके पिता का नाम हरे कृष्णा झा और माता का नाम भुवनेश्वरी देवी है। आइए इनके जन्मदिन पर जानते है इनसे जुड़ी कुछ खास बातें-
सिंगर की पर्सनल लाइफ
हालांकि, उदित नारायण ने भले ही इंडस्ट्री को बॉय-बॉय कह दिया है। लेकिन सिंगर आझ भी कई शोज में देखे जाते है जहां वह परफॉर्मेंस करते है। उदित नारायण अपनी प्रोफेसनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते है। इन्होंने दो शादियां की है। इनकी पहली शादी रंजना झा से हुई और दूसरी शादी दीपा गहतराज से की थी। सिंगर का नाम उस वक्त विवादों में आ गया जब रंजना झा ने इन पर धोखाधड़ी और बिना तलाक लिए दूसरी शादी करने का आरोप लगाया था। शुरुआत में उदित नारायण ने रंजना से शादी की बात को नकारा लेकिन रंजना ने जब कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तब उदित ने इस बात को कबूली। इसके बाद कोर्ट ने उदित को दोनों पत्नी के साथ रहने को कहा था। दीपा गहतराज खुद भी एक सिंगर है और इनका और उदित का एक बेटा भी है जिसका नाम आदित्य नारायण है जो कि खुद एक अच्छे सिंगर है।
उदित का वर्कफ्रंट
सिंगर के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत नेपाली फिल्म सिंदूर से की थी। इसके बाद इन्होंने साल 1978 को मुम्बई में कदम रखा। साल 1980 में उन्हें पहली बार किसी फिल्म में गाने का मौका मिला, लेकिन उन्हें असली कामयाबी फिल्म कयामत से कयामत तक के गाने ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा’ से मिली। इन्होंने इस गाने के लिए बेस्ट मेल सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता।